परदेशीपुरा में एक युवक को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। मयंक सूर्यवंशी (16) निवासी कारसदेव नगर की शिकायत पर राधे के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सर्वहारा नगर मे भजन सुनकर भीड़ में से निकलकर बाहर जा रहा था। राधे को भीड़ होने से धक्का लग गया। इस पर आरोपी ने उसक साथ में गाली-गलौज की और विरोध करने पर उसके साथ में मारपीट कर दी। उससे बचने के लिए धक्का देखकर भागा, लेकिन आरोपी ने पीछा किया और चाकू से वार कर दिया। उसके सिर पर चोट लगी है। उसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद पुलिस ने बयान के आधार पर केस दर्ज किया है।