scriptस्कीम-114 में कार के कांच फोड़ भागे बदमाश | The miscreants fled by breaking the glass of the car in Scheme-114 | Patrika News
इंदौर

स्कीम-114 में कार के कांच फोड़ भागे बदमाश

– लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में अधिकारी के घर के बाहर वारदात

इंदौरSep 01, 2022 / 11:09 am

Manish Yadav

स्कीम-114 में कार के कांच फोड़ भागे बदमाश

स्कीम-114 में कार के कांच फोड़ भागे बदमाश

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में स्कीम-114 में पॉवर प्लांट अधिकारी के घर के बाहर रखी कार के कांच बदमाशों ने फोड़ दिए। आसपास दूसरी कारें भी खड़ी थीं, लेकिन उनकी कार को ही निशाना बनाया गया। इससे आशंका है कि जानबूझ कर परिवार को परेशान करने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया।
वारदात खरगोन के पॉवर प्लांट में पदस्थ अधिकारी ऋषिकेशसिंह के यहां हुई। परिवार ने बताया कि मंगलवार दोपहर वे लोग पूजा कर रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर से दो बार तेज आवाज आई। उन्हें लगा कि बच्चे कुछ कर रहे हैं। इसके चलते ध्यान नहीं दिया। जब बच्चा स्कूल से आया तो उसने बताया कि बाहर खड़ी कार का कांच फूटा हुआ है। इस पर बाहर निकले तो गाड़ी का कांच फूटा मिला। आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस पर कल पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल आया और पूछताछ कर चला गया। परिवार का कहना है कि एक बेटा सेना में अधिकारी है। वह चीन की सीमा पर पदस्थ है। दूसरा खरगोन में पॉवर प्लांट पर है। घर में केवल महिलाएं रहती हैं। उन्हें डर है कि आरोपी ने जानबूझकर उनकी कार को निशाना बनाया। अगर उस पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकता है।
धक्का लगा तो किशोर को मारा चाकू
परदेशीपुरा में एक युवक को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। मयंक सूर्यवंशी (16) निवासी कारसदेव नगर की शिकायत पर राधे के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सर्वहारा नगर मे भजन सुनकर भीड़ में से निकलकर बाहर जा रहा था। राधे को भीड़ होने से धक्का लग गया। इस पर आरोपी ने उसक साथ में गाली-गलौज की और विरोध करने पर उसके साथ में मारपीट कर दी। उससे बचने के लिए धक्का देखकर भागा, लेकिन आरोपी ने पीछा किया और चाकू से वार कर दिया। उसके सिर पर चोट लगी है। उसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद पुलिस ने बयान के आधार पर केस दर्ज किया है।

Hindi News / Indore / स्कीम-114 में कार के कांच फोड़ भागे बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो