उन्होंने बताया, तीन माह से जिम में कसरत कर रही हैं। इस बीच ट्रेनर शमशेर उनके कपड़े देख गंदे कमेंट करता है। बुरी नजर से देख परेशान करता है। जब आरोपी की हरकत बढ़ने लगी तो पीड़िता ने थाने पहुंचकर मदद मांगी। पीड़िता की शिकायत पर शमशेर के खिलाफ केस दर्ज किया है। सामने आए तथ्यों की जांच के साथ आरोपी की तलाश कर रहे हैं।
जिम ट्रेनर्स-स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन हो
जिम में महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ आदि की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में अब जरूरी है कि जिम के स्टाफ, ट्रेनर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए। शहर में जिम की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन को इनकी जांच भी करनी चाहिए। जिम में सीसीटीवी भी अनिवार्य करना चाहिए, ताकि किसी भी घटना के संबंध में वीडियो लिए जा सकें। जिम के भीतर क्षेत्र के पुलिस थाना, महिला डेस्क के नंबर भी चस्पा किए जाएं।