scriptनशे में भूल गया बाइक-मोबाइल, पिता की डांट के डर से पहुंच गया थाने और रच दी ये कहानी | The Forgotten Bike-Mobile, Fear of Father's Stumbling Thane | Patrika News
इंदौर

नशे में भूल गया बाइक-मोबाइल, पिता की डांट के डर से पहुंच गया थाने और रच दी ये कहानी

कनाडिय़ा इलाके की मामला पिता की डांट के डर से शिकायत करने पहुंचा ऑटोमोबाइल कंपनी कर्मचारी

इंदौरJul 29, 2019 / 01:08 pm

रीना शर्मा

iindore

नशे में भूल गया बाइक-मोबाइल, पिता की डांट के डर से पहुंच गया थाने और रच दी ये कहानी

इंदौर. पीथमपुर की ऑटोमोबाइल कंपनी कर्मचारी ने क्लोरोफॉर्म सुंघाकर लूट की कहानी रच दी। दिनभर पुलिस परेशान होती रही। सीसीटीवी फुटेज से जांच की तो गाड़ी व मोबाइल मिल गया। युवक से पूछताछ की तो बोला कि नशे में सामान भूल गया था। पिता की डांट के डर से ये कहानी बना दी।
must read: महिला SI ने सास और पति को जानवरों की तरह दांतों से काटा, गर्भवती ननद को मारे चांटे, देखें VIDEO

कनाडिय़ा थाने पर रविवार सुबह 10 बजे मिलिंद जसोदिया (24) निवासी गणेशधाम कॉलोनी पहुंचा। उसने बताया शनिवार रात बायपास की सर्विस रोड पर उसकी बाइक पंचर हो गई। पैदल लेकर जाते समय दो युवक उसके पास आए। क्लोरोफॉर्म सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। उसकी बाइक, मोबाइल व सोने की चेन लूटकर भाग गए। इस सूचना पर कनाडिय़ा पुलिस हरकत में आई। उससे पूछताछ शुरू की गई। जांच में पता चला बायपास स्थित शराब दुकान पर वह दोस्तों के साथ आया था। यहां से वह अपनी बाइक से ही निकला।
must read : झमाझम बारिश से तरबतर हुआ शहर, 12 घंटे में 1 इंच, जुलाई में अब तक 17 इंच गिरा पानी

सीसीटीवी फुटेज में वह नजर आया। पुलिस ने जब दुकान के आसपास तलाश की तो उसका मोबाइल मिल गया। जो रात में नशे के चलते गिर गया था। इसी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए मांगलिया में स्थित सेंटर पांइट पहुंची। यहां पर एक ढाबे के पास उसकी बाइक भी मिल गई। पुलिस को शंका हुई तो उन्होंने मिलिंद से पूछताछ शुरू की।
must read : साल में 4 बड़ी चतुर्थी पर होता है बड़ा गणपति का विशेष श्रृंगार, यहां दर्शन मात्र से ही पूरी हो जाती है मन्नतें

उसने बताया वह शराब नहीं पीता है। दोस्तों के कहने पर शनिवार को साथ चला गया। नशे के चलते वह रास्ता भटक कर सेंटर पाइंट पहुंच गया। वहां पर बाइक छोडक़र एक पेट्रोल पंप पर तीन घंटे खड़ा रहा। बाद में ऑटो रिक्शा से घर आ गया। वह पीथमपुर की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता है। सुबह जब वह उठा तो मोबाइल व गाड़ी के बारे में याद नहीं आया। उसे पिता की डांट के डर से लूट की कहानी बना दी। कई घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति साफ हुई तो पुलिस ने राहत ली। टीआई अनिल सिंह चौहान ने बताया कि जांच में शिकायत झूठी मिलने पर युवक के खिळाफ कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Indore / नशे में भूल गया बाइक-मोबाइल, पिता की डांट के डर से पहुंच गया थाने और रच दी ये कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो