scriptदिन में पढ़ाते थे शिक्षक, रात में करते थे तस्करी | Teachers used to teach during the day, used to smuggle in the night | Patrika News
इंदौर

दिन में पढ़ाते थे शिक्षक, रात में करते थे तस्करी

तेंदुए की खाल के साथ पकड़ाए, तस्कर गिरोह में दो शिक्षक भी शामिल

इंदौरOct 31, 2021 / 01:14 pm

Hitendra Sharma

30st_stf.jpg

इंदौर. तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह में दो शिक्षक भी शामिल हैं। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स, वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और स्पेशल टास्क फोर्स (पुलिस) की टीम ने गिरोह से तेंदुए की खाल, 6 नाखून, 6 मोबाइल और दो वाहन भी जब्त किए गए।

गिरोह में कमलेश पिता सत्यनारायण निवासी राजगढ़, शिक्षक मगनसिंह पिता देवचंद निवासी रिंगोल (आलीराजपुर), इंदर पिता गिरधारी निवासी धार, भुरु पिता हेमंता निवासी मोरगा (आलीराजपुर), हेमंत पिता रिछु निवासी भुजबड़ी और शिक्षक रमेश पिता नाथू चौहान शामिल हैं। रमेश और मगन शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं। ये दिन में बच्चों को पढ़ाते थे, रात में चार अन्य सहयोगियों के साथ वन्य प्राणियों का शिकार कर अंगों की तस्करी करते थे।

Must See:अधूरी सुविधाः पश्चिम रेलवे ने दी जनरल टिकट और एमएसटी की सुविधा

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8579ug

वनकर्मियों ने ग्राहक बनकर किया था खाल का सौदा
सूचना मिली थी कि एक गिरोह तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में है। पुष्टि के लिए वन्यकर्मियों ने ग्राहक बनकर संपर्क किया और तेंदुए की खाल का सौदा किया। बीते सप्ताह एसटीएसएफ भोपाल के निर्देशन में कार्रवाई की रूपरेखा बनी। डिप्टी रेंजर व वन रक्षकों की टीम गुरुवार को इंदौर आई। इनमें से तीन वनकर्मी ग्राहक बनकर मिले। सौदा 50 लाख रुपए में हुआ। वनकर्मियों ने तस्करों को भरोसे में लेकर पेटलावद राजोद मार्ग पर मुलाकात तय की। गिरोह के सदस्य और वनकर्मी चर्चा कर रहे थे तब दो अन्य तस्कर आए और कार में बैठाकर खाल दिखाने लगे। तभी ग्राहक बने वनकर्मियों ने टीम को इशारा दिया और तस्करों को पकड़ लिया गया।

Hindi News / Indore / दिन में पढ़ाते थे शिक्षक, रात में करते थे तस्करी

ट्रेंडिंग वीडियो