इंदौर

शिक्षक से बोलीं टीचर – तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी, जूते मारकर गधे पर जुलूस निकलवाऊंगी, पूरी प्लानिंग कर ली है…

– उक्त महिला शिक्षक ने मार्च माह में शिक्षक को बदनाम करने के लिए योजना तैयार कर ली थी।
– मामले में रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को भेजी जा रही है। आगामी कार्रवाई वहीं से होगी।

इंदौरAug 20, 2019 / 02:31 pm

हुसैन अली

शिक्षक से बोलीं टीचर – तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी, जूते मारकर गधे पर जुलूस निकलवाऊंगी, पूरी प्लानिंग कर ली है…

इंदौर. महू विकासखंड क्षेत्र में एक स्कूल में 15 अगस्त को एक महिला शिक्षक द्वारा अन्य सरकारी स्कूल शिक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शिक्षा विभाग ने हडक़ंप मच गया है। वीडियो के अनुसार शिक्षक द्वारा महिला शिक्षक से छेड़छाड़ करने का मामला लग रहा था, लेकिन इस मामले को लेकर वायरल हुए कुछ आडियो क्लिप से साफ हो रहा है कि छेड़छाड़ जैसी घटना ही नहीं हुई।
उक्त महिला शिक्षक ने मार्च माह में शिक्षक को बदनाम करने के लिए योजना तैयार कर ली गई थी। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों पूरे मामले की जांच करवाई है। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार पूरे मामले में रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को भेजी जा रही है। आगामी कार्रवाई वहीं से होगी।
must read : VIDEO VIRAL : शिक्षिका ने शिक्षक को सरेआम जड़े चांटे, बोलीं- मेरे पैर पकडक़र माफी मांग

दरअसल पूरा मामला 26 मार्च रंगपंचमी का है। हाई स्कूल खुर्दी के शिक्षक दिनेश सेन ने प्राथमिक स्कूल खुर्दी की महिला शिक्षक को फोन कर किराए पर कमरे की जरूरत को लेकर बात की थी। इसी बात पर शिक्षिका नाराज हो गई थीं। इस नाराजगी को दूर करने के लिए दिनेश सेन ने अगले दिन दोबारा फोन लगाकर माफी मांगना चाही, लेकिन तब तक शिक्षिका ने उक्त शिक्षक को बदनाम करने की पूरी योजना बना ली थी।
must read : गलत नीयत से बाथरूम में घुसकर लडक़ी से अश्लील हरकत, मनचले पर गिरी ये गाज

दोनों के बीच बातचीत के कुछ अंश…

शिक्षक सेन- मैडम पांच वर्ष में आज तक गलती नहीं हुई है।
महिला शिक्षक परदेशी- यह छोटी सी गलती नहीं है। आपने मुझे फोन लगा कैसे लिया।
शिक्षक सेन- मैडम मेरा जीवन बर्बाद हो जाएगा।
महिला शिक्षक परदेशी- अब स्कूल में पुलिस आएगी और मेरे संगठन में सीआईडी की महिला जुड़ी है।
शिक्षक सेन- मैडम मान रखो स्टाफ वाले हैं, माफ कर दो।
महिला शिक्षक परदेशी- मैं तो जूते-जूते मारूंगी। मीडिया वाले आएंगे, वीडियो बनाया जाएगा। गधे पर बैठा कर जुलूस निकाला जाएगा। जीवन खत्म होना चाहिए। आपके घरवाले-बच्चों को पता होना चाहिए।
शिक्षक सेन- खाने-पीने में कॉल कर दिया था, माफ कर दो।
महिला शिक्षक परदेशी- पूरी प्लानिंग कर ली है। गधे पर बैठा कर मुंह काला कर गांव में जुलूस निकाला जाएगा। वीडियो बनाया जाएगा।
शिक्षक सेन- जीवन बर्बाद हो जाएगा मैडम।
महिला शिक्षक परदेशी- पेट पर लात पड़ेगी, तभी अकल ठिकाने लगेगी।
must read : लोकायुक्त छापा : सहायक राजस्व निरीक्षक के घर सुबह 5 बजे पहुंचे अफसर, टीम को देखते ही उड़ी नींद

कोई छेड़छाड़ नहीं की है

दिनेश सेन ने बताया कि छेड़छाड़ जैसा कुछ नहीं हुआ है। घटना बहुत पुरानी है। फोन पर बात हुई थी, जिसमें किराये का कमरा लेने के लिए कहा था। उन्हें बुरा लगा तो मैंने अगले दिन दोबारा फोन कर माफी मांगने के लिए कॉल किया था, तभी मुझे बदनाम करने और जीवन बर्बाद करने के लिए मेडम ने कहा था। इस मामले में विभाग द्वारा जांच की जा रही है, उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। वीडियो वायरल होने के बाद चार दिन कैसे निकाले यह मैं ही जानता हूं।
must read : गृहमंत्री का ‘सफेद झूठ’, बोले- हमारी मॉनिटरिंग के कारण इंदौर से पकड़ाया आतंकी, जबकि NIA उठाकर ले गई

पांचवीं के छात्र से बनवाया वीडियो

जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे प्रावि खुर्दी स्कूल के ही एक पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी से बनवाया गया है। इस मामले में महिला शिक्षक पायल परदेशी से बात करना चाही, लेकिन उनका फोन नहीं लगा। डीईओ इंदौर राजेंद्र मकवानी ने कहा कि इस मामले में जिला पंचायत सीईओ को जांच रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों के बयान भी लिए

इस पूरे मामले में जांच कमेटी ने स्कूल के विद्यार्थियों के बयान भी दर्ज किए हैं। इन बयान में उन बच्चों को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने मेडम के मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बनाया है।

Hindi News / Indore / शिक्षक से बोलीं टीचर – तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी, जूते मारकर गधे पर जुलूस निकलवाऊंगी, पूरी प्लानिंग कर ली है…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.