करीब 2 लाख लोगों के आने की संभावना हर साल सैयदना साहब जहां वाअज फरमाते हैं वहां बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचते हैं। पिछले साल कराची में भी लाखों लोग विभिन्न देशों से पहुंचे थे। इंदौर में भी करीब दो लाख लोगों के आने की संभावना है। बाहर से आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए इंदौर के समाजजन कई महीनों से तैयारी कर रहे हैं। सैफी कॉलोनी स्थित ग्राउंड पर भोजन के लिए विशाल डोम तैयार किए गए हैं। साथ ही मेहमानों को ठहराने के लिए भी घरों में व्यवस्था की जा रही है। कई कमेटियां इस काम के लिए दिन-रात लगी हुई है।
पुणे, कोलंबो ने भी की थी अर्ज मोहर्रम के लिए सैयदना साहब के पास हर साल दुनियाभर के कई शहरों से अर्ज पहुंचती है। इस साल भी इंदौर के अलावा पुणे, कोलंबो, नैरोबी, दुबई के समाजजन ने भी अर्ज की थी, लेकिन सैयदना साहब ने इंदौर को मोहर्रम के लिए चुना है। इंदौर के समाजजन ने गत महीने ही मिस्र में भी सैयदना साहब से इंदौर में मोहर्रम के लिए अर्ज की थी।