scriptBreaking : बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब 17 साल बाद इंदौर में फरमाएंगे मोहर्रम की वाअज | Syedna mufaddal saifuddin sahab perform moharram in indore | Patrika News
इंदौर

Breaking : बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब 17 साल बाद इंदौर में फरमाएंगे मोहर्रम की वाअज

इस बार समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन इंदौर में वाअज फरमाएंगे।

इंदौरAug 21, 2018 / 12:57 pm

amit mandloi

syedna mufaddal saifuddin

Breaking : बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब 17 साल बाद इंदौर में फरमाएंगे मोहर्रम की वाअज

इंदौर. बोहरा समाज के मोहर्रम 11 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। मोहर्रम की 2 से 10 तारीख तक वाअज का आयोजन होता है। इस बार समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन इंदौर में वाअज फरमाएंगे। इसकी घोषणा सैयदना साहब ने मुंबई में मंगलवार को ईद-उल-अजहा के मुबारक दिन पर खुशी की मजलिस के दौरान की। सैयदना साहब इंदौर में करीब 20-22 दिन रुकेंगे। इस दौरान समाज के अन्य कार्यक्रम भी होंगे। सैयदना साहब द्वारा इंदौर में मोहर्रम की घोषणा करते ही शहर के समाजजन में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी एक-दूसरे को मुबारकबादी देते नजर आए। कई बोहरा बहुल इलाकों में आतिशबाजी की गई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। गौरतलब है कि इसके पहले सन 2002 में सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब मोहर्रम के लिए इंदौर पधारे थे।
करीब 2 लाख लोगों के आने की संभावना

हर साल सैयदना साहब जहां वाअज फरमाते हैं वहां बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचते हैं। पिछले साल कराची में भी लाखों लोग विभिन्न देशों से पहुंचे थे। इंदौर में भी करीब दो लाख लोगों के आने की संभावना है। बाहर से आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए इंदौर के समाजजन कई महीनों से तैयारी कर रहे हैं। सैफी कॉलोनी स्थित ग्राउंड पर भोजन के लिए विशाल डोम तैयार किए गए हैं। साथ ही मेहमानों को ठहराने के लिए भी घरों में व्यवस्था की जा रही है। कई कमेटियां इस काम के लिए दिन-रात लगी हुई है।
पुणे, कोलंबो ने भी की थी अर्ज

मोहर्रम के लिए सैयदना साहब के पास हर साल दुनियाभर के कई शहरों से अर्ज पहुंचती है। इस साल भी इंदौर के अलावा पुणे, कोलंबो, नैरोबी, दुबई के समाजजन ने भी अर्ज की थी, लेकिन सैयदना साहब ने इंदौर को मोहर्रम के लिए चुना है। इंदौर के समाजजन ने गत महीने ही मिस्र में भी सैयदना साहब से इंदौर में मोहर्रम के लिए अर्ज की थी।

Hindi News / Indore / Breaking : बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब 17 साल बाद इंदौर में फरमाएंगे मोहर्रम की वाअज

ट्रेंडिंग वीडियो