scriptढाई करोड़ का स्विट्जरलैंड के गोल्ड बार जब्त | Switzerland's gold bars worth 2.5 crores seized by DII | Patrika News
इंदौर

ढाई करोड़ का स्विट्जरलैंड के गोल्ड बार जब्त

तीन आरोपी गिरफ्तार, कार में बनाया खास चेंबर, उसी में ले जा रहे थे 2.44 करोड का सोना

इंदौरJul 06, 2021 / 08:24 am

Hitendra Sharma

patrika_indore.jpg

इंदौर. डायरेक्टर ऑफ रेबेन्यू इंटेलिजेंस (DII) ने मांगलिया से कार जब्त कर पांच किलो सोने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त सोने पर स्विट्जरलैंड लिखा है।

Must See: सराफा कारोबारियों से पुलिस ने लूटे थे 60 लाख

डीआरआइ इंदौर, भोपाल की टीम ने कार्वाई की है। अफसरों को पता चला था कि तस्करी कर सोना लाया जा रहा है। इस पर टीम ने बायपास पर मांगलिया इलाके में एक कार को रोका। जांच की तो स्पेशल चेंबर में सोने के एक-एक किलो के बार मिले। करीब 5 किलो सोना जब्त हुआ। इसकी कीमत 2.44 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इससे पूर्व एसटीएफ ने एरोड्रम रोड से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब सवा करोड़ रुपए के विदेशी सोने के बिस्किट जब्त किए थे।

Must see: ऑनलाइन ठगी के बाद अपने रुपये बापस पाने के ये हैं तरीके

सभी आरोपी भोपाल के
तीनों आरोपी भोपाल के हैं। सोने के कारोबारियों से जुड़े हैं। उन्होंने कबूला किया है कि वे मुंबई से सोना लेकर भोपाल जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि सोने के बदले नकद है 2.2 करोड़ का भुगतान किया है। अब अफसर पता लगा रहे हैं है कि इतनी रकम कहां से आई।

Must See: मानसून रूठा : प्रदेश के के 16 जिलों में ‘सूखा’

 

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x82gkgz

Hindi News / Indore / ढाई करोड़ का स्विट्जरलैंड के गोल्ड बार जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो