अब तक मिली जानकारी के मुताबिक तीनों नाबालिग लड़कियां स्कूल से बंक करके इंदौर घूमने पहुंची थीं। यह घटना भवर कुआं थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के बाद सामने आया कि लड़कियों ने आष्टा में जहर खरीदा और इंदौर में खुद को मारने का फैसला किया। फिलहाल परिजन इंदौर पहुंच गए हैं। उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उनके पास से अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है।
सीहोर की रहने वाली हैं नाबालिग
इंदौर के एडीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि यहां जहर खाने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ये तीनों ही लड़कियां सीहोर जिले की रहने वाली हैं। घटना के बाद तीनों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां देर शाम 2 की मौत हो गई। तीसरी नाबालिग लड़की का इलाज चल रहा है। इस घटना के वक्त तीनों रीजनल पार्क रोड पर घूम रही थीं। पुलिस के अनुसार उन्हें अस्पताल से युवतियों के जहर खाने की सूचना मिली थी।
पारिवारिक विवाद में दी जान
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसमें से एक किशोरी ने पारिवारिक विवाद के कारण जहर खाया था। जबकि दूसरी ने युवक से दोस्ती के चक्कर में जहर खाया। लेकिन तीसरी के जहर खाने की वजह पता नहीं चल सकी है। उन्होंने बताया कि पहले यह जानकारी मिली थी कि तीनों ने रीजनल पार्क में जहर खाया था। लेकिन यहां के कर्मचारियों ने बताया कि पार्क में इस तरह की कोई घटना नहीं सामने आई।