scriptठंड के मौसम में अचानक हुई बारिश, शहर की सडक़ों पर भरा पानी | Sudden rain in cold weather, water filled on city roads | Patrika News
इंदौर

ठंड के मौसम में अचानक हुई बारिश, शहर की सडक़ों पर भरा पानी

प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले दो-चार दिनों से बदल गया है, इंदौर में गुरुवार सुबह जब लोग नींद से जागे तो जोरदार बारिश होने लगी.

इंदौरDec 24, 2022 / 02:25 pm

Subodh Tripathi

barish.jpg

इंदौर. प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले दो-चार दिनों से बदल गया है, इंदौर में गुरुवार सुबह जब लोग नींद से जागे तो जोरदार बारिश होने लगी, जोरदार बारिश के कारण जहां शहर की सडक़ों पर पानी भर गया, वहीं ठंड का कहर भी पहले से बढ़ जाने के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है, दो दिन पहले भोपाल में जोरदार बारिश हुई थी, वैसी ही बारिश गुरुवार सुबह इंदौर में भी होने से तापमान में काफी गिरावट आई और सडक़ों पर भी पानी भर गया, इस कारण आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हुई, बताया जा रहा है कि आनेवाले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

भोपाल में तापमान बढ़ा, इंदौर में गिरा पानी

राजधानी भोपाल में बारिश होने के बाद से तापमान में बढ़ोतरी हुई है, इस कारण गुरुवार को ठंड भी पिछले दिनों की अपेक्षा कम रही, लेकिन इंदौर में गुरुवार को बारिश होने से वहां का तापमान गिर गया है, ऐसे में सुबह स्कूल जानेवाले बच्चों और काम पर जानेवाले लोगों को बारिश से बचने के लिए छाते का भी उपयोग करना पड़ा। मावठे की बारिश होने से लोगों को सर्द मौसम से बचने के लिए पहले से अधिक गर्म कपड़े भी पहनने पड़े।

यह भी पढ़ें : रेप का आरोपी बना गर्ल्स स्कूल में गेस्ट टीचर, छात्राओं को पढ़ा रहा फिजिक्स-केमेस्ट्री

 

photo_2022-12-15_10-46-05.jpg

उत्तर-पूर्वी हवाओं से बदला मौसम

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आ रहे मौसम में बदलाव का मुख्य कारण उत्तर पूर्वी हवाएं हैं, उत्तर-पूर्व दिशा से चल रही हवाओं के कारण मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है, एक दिन पहले आसमान में भी बादल छा गए थे, वहीं गुरुवार को मावठे की बारिश होने से मौसम में पहले से अधिक ठंडक घुल गई। उम्मीद है कि अगले दो तीन दिन में तापमान में और भी गिरावट आ सकती है।

Hindi News / Indore / ठंड के मौसम में अचानक हुई बारिश, शहर की सडक़ों पर भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो