scriptपार्टी के लिए छात्र ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, पिता को भेजा ऐसा वीडियो जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई | student went to study in Indore created false story of his own kidnapping to party with friends case expose | Patrika News
इंदौर

पार्टी के लिए छात्र ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, पिता को भेजा ऐसा वीडियो जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई

छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता को एक वीडियो भेजा, जिसमें कुछ लोग उसे बंदी बनाकर मारपीट कर रहे थे।

इंदौरJul 31, 2023 / 05:08 pm

Faiz

Fake kidnapping case in indore

पार्टी के लिए छात्र ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, पिता को भेजा ऐसा वीडियो जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई

मध्य प्रदेश के देवास से आर्थिक शहर इंदौर पढ़ने गए एक छात्र ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच ली। छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता को एक वीडियो भेजा, जिसमें कुछ लोग उसे बंदी बनाकर मारपीट कर रहे थे। इस दौरान छात्र के पिता से वीडियो में ये भी कहा गया कि, अगर रुपए नहीं दिए तो उसके बेटे को मार देंगे। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस ने छात्र के पिता को बताया कि, अपहरण का ये खेल किसी और ने नहीं बल्कि उन्ही के बेटे ने रचा है और आपको दिखाया गया वीडियो भी झूठा था। फिलहाल, पुलिस ने छात्र और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।


मामला इंदौर के विजयनगर थाना इलाके का है। इस संबंध में थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर का कहना है कि, फरियादी मुकेश बड़ौतकर ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनका बेटा आयुष बड़ौतकर सुबह करीब 7 बजे इंदौर कोचिंग जाने का बोलकर निकला था, लेकिन दोपहर 12 बजे जब उसका फोन नहीं आया तो पिता ने खुद उसे फोन लगाया। फोन पर आयुष ने रोते हुए बताया कि, शहर के रेडिसन चौराहे के पास चार-पांच लोगों ने उसे पकड़ लिया है और छुड़वाने के लिए 50 हजार रुपए मांग रहे हैं। उसने कथित अपहरणकर्ताओं द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो बनाकर अपने पिता को भी भिजवा दिया था।

 

यह भी पढ़ें- ‘माता सीता’ बोलीं- रामायण पर फिल्में और सीरियल बनाना बंद करो


पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस

Fake kidnapping case in indore

बेटे की बात सुनकर मुकेश हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए उनके पास आया वीडियो दिखाया। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और वीडियो के आधार पर जांच शुरू की। लेकिन, जांच में जो बातें सामने आईं वो हैरान कर देने वाली थीं। पुलिस को पता चला कि, छात्र आयुष ने ही अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपहरण की झूठी कहानी रची थी। आयुष ने पुलिस के सामने कबूल किया कि, उसे पार्टी करने के लिए पैसे चाहिए थे। इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रच ली। फिलहाल, पुलिस ने छात्र आयुष और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

//?feature=oembed

Hindi News / Indore / पार्टी के लिए छात्र ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, पिता को भेजा ऐसा वीडियो जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई

ट्रेंडिंग वीडियो