scriptमोबाइल पर बात करते-करते चौथी मंजिल से गिरने से छात्र की मौत, नेवी की कर रहा था तैयारी | Student dies Fall From 4th floor while talking on mobile phone | Patrika News
इंदौर

मोबाइल पर बात करते-करते चौथी मंजिल से गिरने से छात्र की मौत, नेवी की कर रहा था तैयारी

नौका विहार टूर्नामेंट में जीता था गोल्ड मेडल…बिल्डिंग की छत पर मोबाइल पर बात करते वक्त हादसा..

इंदौरAug 26, 2022 / 04:31 pm

Shailendra Sharma

indore_mobile.jpg

इंदौर. पिता के सपने को पूरा करने के लिए इंदौर में रहकर नेवी की तैयारी कर रहे एक युवक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। युवक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की छत पर मोबाइल पर बात कर रहा था इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो चौथी मंजिल से नीचे आ गिरा। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक महेश्वर का रहने वाला था और नौका विहार में गोल्डमेडल भी जीत चुका था।

 

मोबाइल पर बात करते-करते हादसा
जानकारी के मुताबिक महेश्वर का रहने वाला युवराज गहलोत उम्र 18 साल पिपल्याराव के रजोमा अपार्टमेंट में रुम नंबर 36 में रहता था। युवराज के पिता योगेश गहलोत किसान हैं जिनका सपना था कि बेटा नेवी में नौकरी करे और उनके इसी सपने को साकार करने के लिए युवराज इंदौर आया था। जहां वो नेवी की तैयारी कर रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास वो छत पर मोबाइल से बात कर रहा था इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो सीधे नीचे जा गिरा। युवराज की चीख सुनकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भागकर बाहर आए तो देखा युवराज खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसे तुरंत पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें

जिसे लोग समझ रहे थे अजगर वो निकला देश का सबसे जहरीला सांप




नौका विहार का चैंपियन था युवराज
युवराज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। वह कुछ महीने पहले ही इंदौर आया था। युवराज ने पिछले साल महेश्वर में ही नर्मदा नदी में हुई अंतरराज्यीय नौका विहार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। युवराज के पिता का कहना है कि युवराज पढ़ाई के साथ साथ ही खेलों में भी काफी एक्टिव था। अचानक बेटे की हुई मौत से युवराज के परिवार में मातम का माहौल है।

Hindi News / Indore / मोबाइल पर बात करते-करते चौथी मंजिल से गिरने से छात्र की मौत, नेवी की कर रहा था तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो