बताया जा रहा है कि, शहर के परदेशीपुरा थाना इलाके में रहने वाले जॉनी नामक व्यक्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी जॉनी डंडे से स्ट्रीट डॉग को बुरी तरह से पीट पीटकर मार रहा है। डंडों के हमले से डॉग की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का ए वीडियो भी सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी जब पीपुल्स फॉर एनिमल के प्रियांशी जैन को लगी तो उन्होंने तुरंत थाने पहुंचकर परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी से इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी जॉनी के खिलाफ धारा 429 और पशु क्रूरता अधिनियम 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- शिकायत लेकर पहुंचे दो पक्षों में थाने में ही चल गए लाठी-डंडे और पत्थर, चुपचाप खड़ी देखती रही पुलिस, VIDEO
डंडे से पीट-पीटकर स्ट्रीट डॉग की हत्या का वीडियो वायरल
आरोपी जॉनी परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नई जीवन की फेल इलाके के रहने वाला है। वह कई दिनों से डॉग को मारने के लिए घूम रहा था, जिसके बाद जहां पर 7 जुलाई दोपहर करीब 12 बजे जब स्ट्रीट डॉग इलाके में एक गली के अंदर सो रहा था तो उस पर डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, ये स्पष्ट नहीं है कि, आरोपी स्ट्रीट डॉग्स को आखिर मारना क्यों चाहता था ?