Must See: खुशखबरीः बेंगलुरु के लिए रोज उड़ान, इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा
उन्होंने बताया, भारतीय प्राधिकरण (AAI) ने 19वीं बैठक में इंदौर, अमृतसर, वाराणसी, भुवनेश्वर रायपुर और त्रिची हवाई अड्डें को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत निजी कंपनियों को सौंपने को मंजूरी दी है। पिछले तीन साल में एएआइ ने 50 साल के लिए 6 एयरपोर्ट पीपीपी मोड पर दिए।
Must See: यात्रियों के लिए सुविधा, शुरु होने जा रही हैं कई फ्लाइटें, यहां देखें लिस्ट
इनमें अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुअनंतपुरम और मेंगलूरु है एयरपोर्ट शामिल हैं। दूसरे चरण में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ भुवनेश्वर, वाराणसी, अमृतसर, रायपुर और त्रिची एयरपोर्ट भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है। इस अवधि में एयरपोर्ट का संचालन, प्रबंधन और विकास इसे लेने वाली कंपनी के हाथों में होगा।
Must See: जुलाई के आखिरी में शुरु होने जा रही हैं 20 नई उड़ानें, फिर जुड़ेंगे 5 शहर
इस साल इंदौर एयरपोर्ट को 23 करोड़ का घाटा
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस वित्तीय वर्ष में 23 करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है। एयरपोर्ट के घाटे का आंकड़ा नागर विमानन मंत्रालय ने जारी किया है। एएआइ के पास देशभर में 136 एयरपोर्ट का स्वामित्व है। इनमें से सिर्फ 10 एयरपोर्ट ही फायदे में हैं।
Must See: फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी