scriptयह है स्मार्ट सिटी वाला शहर, जहां रात में निकलना नामुमकिन है | Smart city municipal corporation not fill dig | Patrika News
इंदौर

यह है स्मार्ट सिटी वाला शहर, जहां रात में निकलना नामुमकिन है

अंधेरे में खतरा है यहां… खुदे हुए गड्ढे, सरिए, मटेरियल इस कदर अव्यवस्थित है कि रात में किसी भी वाहन चालक के साथ दुर्घटना हो सकती है।

इंदौरOct 02, 2017 / 04:49 pm

अर्जुन रिछारिया

SMART CITY INDORE
इंदौर. शहर में चल रहे विकास कार्यों में नगर निगम की लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे का कारण बनेगी। जितनी सडक़ों और पुलों के काम चल रहे हैं, वहां खुदे हुए गड्ढे, सरिए, मटेरियल इस कदर अव्यवस्थित है कि रात में किसी भी वाहन चालक के साथ दुर्घटना हो सकती है।

ताजा मामला नगर निगम इस समय स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य शहर की कई सडक़ों का निर्माण कर रहा है। इसके लिए जगह-जगह खुदाई की गई है। इन कामों से शहर को आने वाले दिनों में राहत मिलेगी, लेकिन रात के समय ये लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। मालूम हो, शहर में स्ट्रीट लाइट सिस्टम पूरा फैल हो गया है। ऐसे में लगभग 40 फीसदी हिस्सों में घना अंधेरा रहता है। अंधेरे के कारण इन निर्माण कार्यों पर हादसों का डर बना रहता है।

निर्माण स्थलों पर खतरा
जितनी जगह निर्माण कार्य चल रहा है, वहां निगम ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। अधिकांश जगह साइट खुले में चल रही है, जहां वाहनों की आवाजाही अधिक होती है। रात के समय अंधेरा रहने से वाहन चालक हड़बड़ा जाते हैं। कई जगह खतरनाक ढंग से निर्माण कार्यों के सरिए निकले हुए हैं, जो बड़ी घटना की वजह बन सकते हैं। काम पूरा होने के बाद निगम इन सरियों को नहीं काटता।
शहर मेें बारिश के बाद शहर में सडक़ों की स्थिति बेहद खराब हो गई है, लेकिन नगर निगम ने अब तक सुध नहीं ली। दूसरी ओर इन खराब सडक़ों से दिन भर धूल उड़ती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
सभी दूर करवा रहे हैं सुरक्षा इंतजामवैसे तो हमने शहर की जितनी भी निर्माण साइट्स हैं, वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। हर जगह बैरिकेड्स भी लगाए हैं। जहां खुदाई चल रही हैं, वहां विशेष सतर्कता रखते हैं। इसके बावजूद रात में अगर कहीं परेशानी आ रही है तो अफसरों को भेजकर दिखवा लेंगे। सभी दूर पुख्ता व्यवस्थाएं करेंगे।
शंकर यादव, प्रभारी, जनकार्य समिति

Hindi News / Indore / यह है स्मार्ट सिटी वाला शहर, जहां रात में निकलना नामुमकिन है

ट्रेंडिंग वीडियो