निर्माण स्थलों पर खतरा
जितनी जगह निर्माण कार्य चल रहा है, वहां निगम ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। अधिकांश जगह साइट खुले में चल रही है, जहां वाहनों की आवाजाही अधिक होती है। रात के समय अंधेरा रहने से वाहन चालक हड़बड़ा जाते हैं। कई जगह खतरनाक ढंग से निर्माण कार्यों के सरिए निकले हुए हैं, जो बड़ी घटना की वजह बन सकते हैं। काम पूरा होने के बाद निगम इन सरियों को नहीं काटता।
शहर मेें बारिश के बाद शहर में सडक़ों की स्थिति बेहद खराब हो गई है, लेकिन नगर निगम ने अब तक सुध नहीं ली। दूसरी ओर इन खराब सडक़ों से दिन भर धूल उड़ती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
सभी दूर करवा रहे हैं सुरक्षा इंतजामवैसे तो हमने शहर की जितनी भी निर्माण साइट्स हैं, वहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। हर जगह बैरिकेड्स भी लगाए हैं। जहां खुदाई चल रही हैं, वहां विशेष सतर्कता रखते हैं। इसके बावजूद रात में अगर कहीं परेशानी आ रही है तो अफसरों को भेजकर दिखवा लेंगे। सभी दूर पुख्ता व्यवस्थाएं करेंगे।
शंकर यादव, प्रभारी, जनकार्य समिति