scriptबहन बोली बेटे ने भाई को मार डाला | Sister said son killed her brother | Patrika News
इंदौर

बहन बोली बेटे ने भाई को मार डाला

आजाद नगर में रहने वाले युवक की मौत , पत्नी बोली- गिरने से आई चोट

इंदौरJun 12, 2022 / 11:32 am

Manish Yadav

Fraud :  फ्लैट देने के झांसे में 1.40 करोड़ की धोखाधड़ी Ahmedabad Crime news

Fraud : फ्लैट देने के झांसे में 1.40 करोड़ की धोखाधड़ी Ahmedabad Crime news

इंदौर। आजाद नगर में रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में अलग-अलग कहानी सामने आ रही है। मृतक की बहन का कहना है कि बेटे ने उसके भाई की हत्या की है। वहीं पत्नी का कहना है की गिरने के कारण चोट आई है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
विजय पिता प्यारेलाल (40) निवासी शांति नगर को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की अब की जांच में पता चला है कि दो दिन पहले विजय का बेटे से विवाद हुआ था। उसने पीट दिया था। घायल हालत में परिजन अस्पताल लेकर आए, जहां से इलाज के बाद छुट्टी कर ले गए। कल वापस हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। विजय की बहन ने हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि बेटे ने उसे पीटा इसी के कारण मौत हो गई। टीआइ इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि बहन हत्या का आरोप लगा रही है। उसकी पत्नी गिरने से चोट आने की बात कह रही है। जांच में उसके शराब पीने के साथ ही पत्नी और बच्चों से विवाद की बात बात भी सामने आ रही है। इसी के चलते फिलहाल कुछ कहा नहीं सकता है। फिलहाल परिवार से पूछताछ की जा रही है। वहीं शव का पीएम भी कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि चोट मारपीट में आई है या फिर किसी और कारण से। इसमें अगर हत्या की बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Indore / बहन बोली बेटे ने भाई को मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो