विजय पिता प्यारेलाल (40) निवासी शांति नगर को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की अब की जांच में पता चला है कि दो दिन पहले विजय का बेटे से विवाद हुआ था। उसने पीट दिया था। घायल हालत में परिजन अस्पताल लेकर आए, जहां से इलाज के बाद छुट्टी कर ले गए। कल वापस हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। विजय की बहन ने हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि बेटे ने उसे पीटा इसी के कारण मौत हो गई। टीआइ इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि बहन हत्या का आरोप लगा रही है। उसकी पत्नी गिरने से चोट आने की बात कह रही है। जांच में उसके शराब पीने के साथ ही पत्नी और बच्चों से विवाद की बात बात भी सामने आ रही है। इसी के चलते फिलहाल कुछ कहा नहीं सकता है। फिलहाल परिवार से पूछताछ की जा रही है। वहीं शव का पीएम भी कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि चोट मारपीट में आई है या फिर किसी और कारण से। इसमें अगर हत्या की बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।