इंदौर

महेश्वर की गलियों में साइकिल चलाते दिखे ‘दबंग’ सलमान, कल आएंगी सोनाक्षी

महेश्वर की गलियों में साइकिल चलाते दिखे ‘दंबग’ सलमान, कल आएंगी सोनाक्षी

इंदौरApr 02, 2019 / 11:59 am

हुसैन अली

महेश्वर की गलियों में साइकिल चलाते दिखे ‘दंबग’ सलमान, कल आएंगी सोनाक्षी

इंदौर/महेश्वर. दबंग-3 फिल्म की शूटिंग के लिए महेश्वर पहुंचे सलमान खान यहां सोमवार को शूटिंग के लिए साइकिल और स्कूटर पर आना-जाना कर रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सलमान ने अपने सेट पर जाने के लिए साइकिल चलाई और अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया। यह सब देख सलमान के फैंस रोमांच से भर गए। उनके साथ भाई अरबाज भी थे। हेरिटेज होटल से सलमान और अरबाज अलग-अलग साइकिल पर बैठकर निकले। दोनों साइकिलिंग करते हुए राजवाड़ा से होते हुए बाजार चौक, नर्मदा घाट पहुंचे। यहां नर्मदा मंदिर पर शूट किया।
प्रभुदेवा और अरबाज ने की शिव मंदिर में पूजा

फिल्म की शूटिंग के आरंभ में अहिल्या परिसर में सोमवार सुबह 10.00 बजे डायरेक्टर प्रभु देवा, प्रोड्यूसर अरबाज खान एवं असिस्टेंट प्रोड्यूसर मनोज चतुर्वेदी ने शिवजी की पूजा-अर्चना की। सुबह ११.30 बजे सलमान सेट पर पहुंचे।
salman-3
खाने में चिकन, फिशकरी और चावल-चपाती

सलमान खान अपनी डाइट को लेकर भी बेहद संजीदा है। वे खाने में प्रोटीन एवं हेल्दी फूड लेते हैं। सोमवार को उनके लंच में चिकन ग्रिल, फिशकरी, चावल-चपाती शामिल रही। ब्रेकफास्ट में आमलेट व फू्रट उनकी पंसद है।
कल आएंगी सोनाक्षी सिन्हा

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 3 अप्रैल को महेश्वर पहुंचेगी। सोनाक्षी सिन्हा फिल्म तेवर के लिए पहले भी महेश्वर आ चुकी हंै। सलमान, अरबाज और प्रभु देवा पहली बार महेश्वर आए हैं। फिल्म में सोनाक्षी अरबाज खान के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
सलमान इमली तो अरबाज नीम रूम में ठहरे

हेरिटेज होटल में सलमान इमली रूम में, तो अरबाज नीम रूम में और प्रभु देवा बादाम रूम में रुके हैं। गर्मी के बावजूद सलमान निमाड़ को अपने घर की तरह एंजाय कर रहे हैं। होटल सूत्रों के अनुसार सलमान खान ने दिन की शुरुआत टहलने से की। फिर एक घंटा जिम में कड़ी मेहनत की।

Hindi News / Indore / महेश्वर की गलियों में साइकिल चलाते दिखे ‘दबंग’ सलमान, कल आएंगी सोनाक्षी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.