scriptघोटालेबाज बाबू की कलाकारी : पांच लाख के बदले में साथियों को देता था 10 हजार | Scamster Babu's artwork: used to give 10,000 in exchange of 5,000 | Patrika News
इंदौर

घोटालेबाज बाबू की कलाकारी : पांच लाख के बदले में साथियों को देता था 10 हजार

अफसरों के सामने पेश हुआ घोटालेबाज मिलाप, पूछताछ में कांड का किया खुलासा, आकड़ा पहुंचा पांच करोड़ रुपए तक

इंदौरMar 23, 2023 / 11:28 am

Mohit Panchal

घोटालेबाज बाबू की कलाकारी : पांच लाख के बदले में साथियों को देता था 10 हजार

घोटालेबाज बाबू की कलाकारी : पांच लाख के बदले में साथियों को देता था 10 हजार

इंदौर। सरकारी योजनाओं की बाउंस राशि के गबन का आंकड़ा पांच करोड़ रुपए पहुंच गया है। जांच कमेटी के हत्थे चढ़े घोटालेबाज बाबू मिलाप चौहान ने तोते की तरह अपना कारनामा उगलना शुरू कर दिया है। पूछताछ में ये बात भी सामने आई कि जिनके खाते में वह पैसा डालता था उन्हें पांच लाख रुपए के एवज में महज 10 हजार रुपए ही देता था। इधर, पैसे की वसूली का प्रयास किया तो बाबू ने हाथ खड़े कर दिए।
जिला प्रशासन के अकाउंट विभाग के बाबू मिलाप चौहान के कारनामे ने अफसरों की जमीन हिलाकर रख दी। १२वीं पास चौहान ने सरकार के लेखा विभाग की ढिलाई का भरपूर फायदा उठाया। हितग्राही मूलक योजना के वापस आने वाले पैसे में सेंधमारी कर दी। शुरुआत में ये आंकड़ा महज 1.04 करोड़ का था जिसमें खुद के अलावा पत्नी के खाते में जमा हुई राशि सामने आई थी। कांड के बाद कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने एडीएम राजेश राठौर के नेतृत्व वाली कमेटी गठित की जा रही है।
कल कमेटी ने घोटालेबाज चौहान की घेराबंदी कर पूछताछ की जिसमें कई चौंकाने जानकारी दी। उसने २२ खातों में पैसे जमा कराए थे जिसका आंकड़ा 5 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इसमें एक करोड़ की राशि खुद के खाते में तो पत्नी, भाई, साड़ू के अलावा कुछ रिश्तेदार, 3-4 गर्ल फ्रेंड, दो कलेक्टोरेट के कर्मचारी, दोस्त के अलावा कॉलगर्ल व उनके दलालों के खाते में पैसा जमा कराया गया। बड़ी बात ये है कि रिश्तेदार, दोस्त और साथी कर्मचारियों के खाते में मिलाप पांच लाख रुपए जमा करता था तो 4.90 लाख वापस ले लेता था। उनके हिस्से में महज 10 हजार रुपए ही आते थे। दो लाख रुपए जमा कराने पर महज दो-तीन हजार रुपए ही देता था।
खड़े किए हाथ
बताते हैं कि मिलाप से पूछताछ में सरकारी खाते में वापस जमा कराने का दबाव बनाया गया। उसने नकद नहीं होने की बात करके हाथ खड़े कर दिए। उसका कहना है कि सारे पैसे उसने उड़ा दिए या फार्म हाउस में लगा दिए।
लगा चस्का…
2020 में मिलाप ने पहली बार सरकारी खाते से निजी खाते में पैसे का ट्रांजेक्शन किया। पहली बार तो वह प्रयोग कर रहा था लेकिन सफल होने पर उसे चस्का लग गया। वह धीरे-धीरे राशि ट्रांसफर करने लगा। खुद के खाते के बाद में उसने दूसरों से भी बात कर खाता नंबर लेकर उसमें डालना शुरू कर दिया। सबसे बड़ा ट्रांजेक्शन उसने अपने ही खाते में 19 लाख रुपए का किया तो सबसे ज्यादा एक करोड़ रुपए अपने ही खाते में जमा कराए।

Hindi News / Indore / घोटालेबाज बाबू की कलाकारी : पांच लाख के बदले में साथियों को देता था 10 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो