अधिकारियों को कहना है कि ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल, डुप्लीकेट के साथ ही वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए सीनियर सिटीजन कार्यालय पहुंचते हैं। कई बार एक बार में काम नहीं होने पर उन्हें दोबार कार्यालय तक आना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन्हें परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए उनका मोबाइल नंबर और पता ले लिया जाता है। इसके बाद विभाग का कर्मचारी उनके घर पहुंचकर संबंधित कार्ड या दस्तावेज उनके घर तक पहुंचा रहे हैं।
आरटीओ अधिकारियों के अनुसार यह सेवा हाल ही में शुरू की गई है। इस सेवा के तहत अब तक दो दर्जन से अधिक सीनियर सिटीजन को सुविधाएं दी जा चुकी है। इस कार्य के लिए सभी शाखा के कर्मचारियों को अपने अपनी शाखा की जिम्मेदारी भी दी गई है।