वैसे तो सोमवार को इंदौर में जारी बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन सड़कें अभी भी लबालब भरी हुई हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग सड़क पर जाल से मछलियां पकड़ते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पश्चिमी इंदौर का सिरपुर तालाब भारी बारिश से लबालब हो चुका है। ओवरफ्लो होने के बाद यहां से जमकर पानी बह रहा है, जिसके कारण ये पानी सड़कों पर बह निकला, जिसकी वजह से तालाब में मौजूद मछलियां भी सड़कों पर बह रहे पानी के बहाव में बाहर आ गईं। लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए मछलियों को सड़क पर ही जाल बिछाकर पकड़ना शुरु कर दिया। वायरल वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चलती कार की छत पर खड़े होकर रील बनाना बना मुसीबत, पुलिस ने किया ये हाल, VIDEO VIRAL
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इंदौर में बीते तीन दिन लगातार 13 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में आसपास के इलाकों में जलभराव के हालात बन गए हैं। इंदौर के कृष्णपुरा छत्री के नजदीक और आसपास के इलाकों में अब भी जलभराव हैं। यहां निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को बाहर निकालने में परेशानी भी हुई। इंदौर नगर निगम के दस्ते ने लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था।