जानकारी अनुसार, हादसा गुरुवार देर रात 2 बजे हुआ, जिसमें हिमांशु पिता भागीरथ (19) निवासी चौहान नगर, उसके साथ दो दोस्त बाइक पर सवार होकर ब्रिज से जा रहे थे। दोस्त ने बताया, हिमांशु और साथी फर्नीचर के काम के बाद समय बच जाने पर रात को जोमैटो के लिए पार्सल डिलीवरी का काम भी कर लेता है। खाने की डिलीवरी के लिए देर रात घर से निकला था।
मदद के लिए लगाते रहे गुहार, अस्पताल पहुंचने में हुई देर
दोस्त ने बताया, हादसे के वक्त रोहित और हिमांशु के साथ वह खुद महू नाका से खाने का पार्सल लाने टाॅवर चौराहा जा रहा था। नियम विरुद्ध माणिकबाग ब्रिज की केसर बाग भुजा से ब्रिज पर चढ़े और चोइथराम मंडी की ओर आगे बड़े ही थे कि सामने से बाइक सवार के आ जाने से टक्कर हो गई। दो दोस्त सड़क पर गिरे, वहीं हिमांशु डिवाइडर से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह हिमांशु पर बाइक चढ़ाता हुआ निकल गया।
समय पर नहीं मिला इलाज
दोस्त ने बताया, हिमांशु को घायल अवस्था में देख होश उड़ गए थे। पहले आने-जाने वालों से मदद की गुहार लगाते रहे। कोई मदद को नहीं आया। एंबुलेंस को फोन लगाए, लेकिन उसे पहुंचने में समय लग गया। जब एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां प्राथमिक उपचार देने के लिए भी कोई नहीं था। कुछ देर बाद एक डॉक्टर आए, जिन्होंने जांच कर हिमांशु को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : 24 घंटे में फिर भीगेंगे ये 32 शहर, 11-12 और 13 फरवरी को तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें : एक हफ्ते में ई-रिक्शा के नए रजिस्ट्रेशन बंद करने की तैयारी