must read :
पुलिस अधीक्षक की गाड़ी से निकला सांप, मची अफरा-तफरी नमक में चार घंटे रख देंगे तो जिंदा हो जाएंगे चित्तौड़ा के तालाब में दो भाई कमलेश (20) और हरीश (18) डूब गए थे। रविवार को ग्रामीण इन्हें सांवेर लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बावजूद इसके परिजन ने उनका पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। शव सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखे हुए थे। परिजन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया था कि डूबने से मौत के मामले में यदि शव को चार घंटे के लिए ही खड़े नमक में दबाकर रख दिया जाए तो नमक बदन का सारा पानी सोख लेगा और व्यक्ति फिर जीवित हो जाएगा। ग्रामीणों ने डॉक्टर सहित अस्पताल कर्मचारियों को भी बहला लिया।
must read :
युवती बोली मुझे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया फिर बस स्टैंड के पास छोडक़र भाग गए दोस्त मुझे जानकारी नहीं है मुझे जानकारी नहीं है। ड्यूटी डॉक्टर से पता करता हूं, किस आधार पर अस्पताल में यह सब करने की इजाजत दी गई।
– डॉ. सुरेश परदेसी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, सांवेर
समझाने पर हटा दिया कुछ स्थानीय लोगों ने टीवी पर कोई न्यूज सुनी थी कि नमक पर लिटाने से पानी में डूबे व्यक्ति जीवित हो सकते हैं। ग्रामीणों ने दोनों के शव नमक से ढंक दिए थे। समझाने पर हटा दिया।
– डॉ. रोहन देव, ड्यूटी डॉक्टर