आपको बता दें कि, आईआईटी इंदौर में फैकल्टी के पदों पर नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन 21 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, आवेदन से पहले जान लें फैकल्टी पद के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य संबंधित जानकारियां।
-आवेदन योग्यता
आईआईटी इंदौर असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रथम श्रेणी से पीएचडी डिग्री या इसके समक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
-आयु सीमा
अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।
-वेतनमान
असिस्टैंट प्रोफेसर ग्रेड-I पद पर चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम वेतन 1,01,500/- वहीं असिस्टैंट प्रोफेसर ग्रेड-II पद के लिए ₹70,900/- रुपए मिलेंगे। साथ ही, पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को डीए, एचआरए और यात्रा भत्ता अलग सरकार के नियमानुसार से दिया जाएगा, जो भी भत्ता सरकार की ओर से इंदौर देय होगा वो मिलेगा।
-चयन प्रक्रिया
संस्थान अभ्यर्थियों को निर्धारित मानक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सिर्फ शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में दिए ईमेल के जरिए संपर्क किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा उन्हें अपने साथ ओरिजिनल दस्तावेज लेकर जाना होगा।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब : सात फेरे से पहले मेहमानों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन, जानिए कारण
संस्थान के इन विभागों /स्कूलों में होगी भर्तियां
-खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग
-बायोसाइंसेज और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
-सिविल इंजीनियरिंग
-कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
-मैकेनिकल इंजीनियरिंग
-धातु विज्ञान इंजीनियरिंग और सामग्री विज्ञान
-रसायन
-गणित
-भौतिकी
-मानविकी और सामाजिक विज्ञान स्कूल