सीएम मोहन यादव इंदौर के दौरे पर गए तो वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती बीजेपी विधायक मधु वर्मा से भी मुलाकात करने पहुंचे। उनका हालचाल जाना। यहां सीएम मोहन यादव ने विधायक मधु वर्मा के पीएसओ से भी खासतौर पर मुलाकात की और उनके कर्तव्य पालन की तारीफ करते हुए पदोन्नति देने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें : एमपी में कर्मचारियों को तगड़ा झटका, वेतन में होगी कटौती, खातों में से 5 लाख रुपए तक निकालेगी सरकार दरअसल पीएसओ की वजह से ही विधायक मधु वर्मा की जान बच सकी है। विधायक को दिल का दौरा पड़ते ही पीएसओ ने उन्हें न केवल सीपीआर दिया बल्कि समय रहते अस्पताल भी पहुंचा दिया। घटना के वक्त पीएसओ विधायक के साथ ही थे। सीने में दर्द उठते ही उन्होंने तुरंत विधायक मधु वर्मा को लेटाकर सीपीआर दिया। उनकी हालत नाजुक हो उठी थी लेकिन सीपीआर के बाद वे थोड़े ठीक हुए और तब उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल में भर्ती कराते वक्त उनकी हालत गंभीर थी लेकिन सीपीआर देने और समय से इलाज हो जाने की वजह से विधायक मधु वर्मा की जान बच गई।
यह भी पढ़ें : एमपी में बनेगा नया महानगर, चार जिलों के 8 हजार वर्ग किमी में आकार लेगा मेट्रोपोलिटन रीजन
सीएम मोहन यादव ने अस्पताल में पीएसओ से मुलाकात की। उनकी तारीफ करते हुए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की। सीएम मोहन यादव ने पीएसओ को 50 हजार रुपए का नकद इनाम देने का भी ऐलान किया।