अयोध्या के साथ साथ मध्य प्रदेश के इंदौर में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विशेष तैयारियां कर ली गई हैं। शहरवासियों ने पूरे शहर को बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया है तो वहीं इंदौर के मल्टीप्लेक्स भी अब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपने सिनेमा स्क्रीन पर दिखाएंगे इसपर एसोसिएशन ने फैसला किया है कि मात्र 100 रुपए शुल्क लेकर दर्शकों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी। शहर के लगभग सभी सिनेमा घरों में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Mere Ram : इस चट्टान के नीचे श्रीराम ने बिताया था चातुर्मास, जानें यहां तक पहुंचने की पूरी कहानी
खाने को मिलेगा स्नैक्स और कोल्डड्रिंक
रामभक्तों का सैकड़ों साल से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने को है। चंद घंटों बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और श्री राम अपनी जन्म स्थली लौट आएंगे। इस आयोजन को देशभर में लाइव प्रसारण के जरिए देखा जाएगा। इंदौर में भी चौक चौराहों पर लाइव टेलीकास्ट दिखाने की व्यवस्था कर ली गई है। इसी के साथ ही इंदौर के ज्यादातर मल्टीप्लेक्स भी राम मंदिर के आयोजन का सीधा प्रसारण दिखाएंगे। यही नहीं मल्टीप्लेक्स में आए दर्शकों को खाने के लिए स्नैक्स और कोल्डड्रिंक भी सर्व की जाएगी।
‘राम’ नाम लिखने वाले को चाय फ्री
देशभर की तरह इंदौर में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जोरशोर से उत्सव मनाया जा रहा है। हर कोई अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट कर रहा है। इंदौर के बीजेपी नेता मनीष मामा ने एक चाय का काउंटर खोलकर ये घोषमा की है कि जो भी व्यक्ति काउंटर पर आकर 11 बार ‘राम’ नाम लिखेगा, उसे फ्री चाय दी जाएगी। ‘मोदी फ्री टी’ नाम से खोले गे इस टी स्टॉल की उन्होंने शुरुआत भी कर दी है और अब तक सैकड़ों लोग ‘राम’ नाम लिखकर यहां मुफ्त में चाय का आनंद ले चुके हैं। खुद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी कल शाम यहां पहुंचे थे। उन्होंने 11 बार राम नाम लिखकर चाय पी। इसते साथ भाजपा के कई नेता यहां आकर चाय पी चुके हैं।