RAKSHA BANDHAN : अब राखी में लगवाएं भाई का फोटो, मार्केट में भाई-बहन के लिए आए कुछ यूनीक गिफ्ट्स
इंदौर. रक्षाबंधन 15 अगस्त यानि गुरुवार को मनाया जाएगा। यह त्योहार प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। ऐसा त्योहार जिसमें बहन भाई को रक्षा सूत्र बांधकर भाई के लंबी उम्र और समृद्धि की कामना करती है। वही भाई अपनी बहनों की हमेशा रक्षा करने का वचन देता है। भाई बहन के अटूट प्रेम का एक ऐसा त्योहार जो पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत एवं अनोखा होता है।
भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार की रौनक जहां घरों में हैं वहीं बाजारों में भी इसका उत्साह जरा भी कम नहीं है। रंग-बिरंगी राखियों से बाजार गुलजार है। एक ओर जहां बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं तो वहीं भाई भी अपनी बहन के लिए आकर्षक गिफ्ट्स खरीदकर चेहरे पर खुशी बिखेर देता हैं। मार्केट में यूनीक एवं आकर्षक गिफ्ट्स भी हैं। बहनों को गिफ्ट देने के लिए मार्केट में एक से बढक़र एक आइटम्स मौजूद है। जो बहनें राखी के लिए और भाई बहन को गिफ्ट्स देने के लिए अब भी कन्फ्यूज है वे इस खबर को जरूर पढ़ लें क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कुछ अटै्रक्टिव राखियों के बारे में। ये राखियां भाई-बहन के इस रिश्ते को हमेशा के लिए यादगार बना देगी।
वुडन राखी विथ कोट्स: – इन दिनों बाजारों में वुडन राखियों का ट्रेंड काफी ज्यादा है। इन राखियों में अच्छे-अच्छे कोट्स लिखे हुए हैं। इसकी मार्केट में कीमत 100 से लेकर 200 रुपए तक है।
मेटल राखी विथ कोट्स: – धातु से बनी ये राखी बाजार में सबसे यूनीक और आकर्षक राखियों में से एक है, जिसमें भाई के लिए कोट्स भी लिखें हुए है। इन राखियों की खासियत यह है कि ये धातु से बनी हुई है। इसकी बनावट लोगों को खूब भा रही है। बाजार में इसकी कीमत 150 रूपए से लेकर 500 रूपए तक हैं।
स्टर्लिंग सिल्वर राखी: – पानी लगने पर भी नहीं निकलेगा रंग स्टील और सिल्वर धातु से बनी यह राखी काफी खूबसूरत एवं आकर्षक राखियों में से एक है। इसकी खासियत यह है कि इसमें पानी लगने से भी इसका रंग जाएगा। इसकी कीमत 500 से लेकर 1000 रुपए तक है।
सबलिमेशन राखी: – लगा सकते हैं भाई का फोटो बाजारों में इस राखी की मांग ज्यादा है। बहुत हद तक लोगों की पहली पसंद है। इस राखी को आप अपने हिसाब से डिजाइन एवं आकर्षक बनवा सकते हैं। इसमें आप चाहे तो भाई की फोटो या भाई के लिए प्यार भरे संदेश लिखवा सकते हैं। इसकी कीमत बाजार में 100 से लेकर 300 रुपए तक है।
मोतियों से जड़ी राखियां : – सबसे ज्यादा डिमांड बाजारों में आमतौर पर यह राखी सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली राखियों में से एक हैं। यह दिखने में सिम्पल, सोबर और आकर्षक है। इसकी डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है। इसकी कीमत मार्केट में 10 से लेकर 300 रुपए तक है।
बहनों के लिए आकर्षक गिफ्टटेडी विथ चॉकलेट : छोटे भाई की पहली पसंद मार्केट में सबसे यूनीक और आकर्षक गिफ्टों में से एक है। यह एक कॉमबो पैक है, जिसमें चॉकलेट के साथ टेडी है। यह गिफ्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसकी कीमत मार्केट में 500 से लेकर 1000 रुपए तक है।
डॉल पर्स : छोटी बहन के लिए खास बहनों को गिफ्ट देने के लिए भाइयों की पहली पसंद है पर्स। तरह -तरह के रंग-बिरंगे तथा आकर्षक पर्सों ने बाजारों में धूम मचा रखी है। इसकी कीमत बाजार में 250 से लेकर 3000 रुपए तक है।
वुडन फोटो फ्रेम : थॉट्स लिखवाएं वुडन फोटो फ्रेम सबसे यूनीक गिफ्ट है। इस फ्रेम में आप फोटो या थॉट्स लिखवा सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि ये लकड़ी बनाया जाता है। इसकी कीमत 300 से लेकर 2000 रुपए तक है।
50 मैसेज वाली बॉटल :- सरप्राइज देने का बेस्ट ऑप्शन बहनों के लिए सबसे अनोखा एवं सरप्राइज गिफ्टों में से एक है। यूनीक बॉटल में बहन के लिए 50 प्यार भरे संदेश है। इसकी कीमत मार्केट में 300 से 500 रुपए तक हैं।
फोटो वाली राखी का क्रेज राखी पर हम यूनीक एवं आकर्षक राखी बना रहे हैं। राखियों को हमने ग्राहकों के हिसाब से तैयार किया है। इसमें भाई-बहन की फोटो वाली राखी तथा विभिन्न प्रकार के प्यार भरे थॉटस लिखे हैं।
-दिलराज सिंह व्यापारी, संचालक, ओडीई कलेक्शनस्पेशल गिफ्ट्स आइटम इस राखी के लिए हम ग्राहकों के लिए स्पेशल राखियां एवं गिफ्ट्स लेकर आए हैं, जोकि आमतौर पर मार्केट में नहीं मिलेंगे। -राजू चितरो, शॉप मैनेजर, आर्चिज फ्लोरा कलेक्शन
Hindi News / Indore / RAKSHA BANDHAN : अब राखी में लगवाएं भाई का फोटो, मार्केट में भाई-बहन के लिए आए कुछ यूनीक गिफ्ट्स