scriptMP-PSC- 2019 मेन्स की परीक्षा दोबारा होगी , प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी बदलेगा | PSC Mains 2019 Exam will be again, Result of preliminary also change | Patrika News
इंदौर

MP-PSC- 2019 मेन्स की परीक्षा दोबारा होगी , प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी बदलेगा

– इंटरव्यू का इंतजार कर रहे 1918 अभ्यर्थियों को झटका, 10 हजार को फिर मिलेगा मौका

इंदौरSep 20, 2022 / 01:06 am

दीपेश तिवारी

mppsc_mains2019.jpg
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है। आयोग ने अब दोबारा मेन्स परीक्षा कराने की घोषणा की है। यानी इंटरव्यू के लिए चुने गए 1918 अभ्यर्थियों को फिर से मेन्स के लिए दावेदारी पेश करनी होगी। इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी दोबारा जारी किया जाएगा।
राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया था। इसके बाद से पीएससी की एक भी भर्ती नहीं हो सकी है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 का मामला और भी पेचीदा है। इसमें नए भर्ती नियमों से रिजल्ट जारी करने को कोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने 7 अप्रेल 2022 को सुनाए फैसले में इसे गलत माना और राज्य सेवा नियम 2015 के अनुसार ही रिजल्ट को संशोधित करने के आदेश दिए। इसके बाद से ही मेन्स परीक्षा दोबारा कराने की कवायद चल रही थी।
लिखित आश्वासन पर माने
सोमवार को युवा कांग्रेस के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने पीएससी का घेराव किया। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेशलाल मेहरा से चर्चा के बाद अधिकारियों ने उन्हें लिखित आश्वासन देते हुए मेन्स परीक्षा दोबारा कराने और इस परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी संशोधित करने की घोषणा की। हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया कि नए नतीजों में आबीसी को कितना आरक्षण दिया जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dsq3t

सरकारी नौकरी के लिए कोरोना काल में ओवरएज को तीन साल की छूट
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सोमवार सुबह ऐलान किया कि कोरोना काल के कारण ओवरएज हो जाने वाले अभ्यर्थियों को तीन साल की छूट मिलेगी। इसके बाद दोपहर में सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। इसके तहत ओवरएज अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के पहले विज्ञापन में तीन साल की छूट मिलेगी।

यह छूट एमपी-पीएससी (MP PSC) व व्यापमं (Vyapam) दोनों स्तर पर भर्ती में मिलेगी। दरअसल, कोरोना काल के कारण पिछले दो-तीन साल से परीक्षाओं का व्यवस्थित आयोजन नहीं हो पाया है। इस कारण कई अभ्यर्थी ओवरएज हो गए। इस कारण सीएम ने यह छूट देना तय किया था। अभी प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती होना है। इस कारण बड़ी संख्या में बेरोजगारों को इससे फायदा होगा।

Hindi News / Indore / MP-PSC- 2019 मेन्स की परीक्षा दोबारा होगी , प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी बदलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो