scriptफिजाओं में लगातार घुल रहा है जहर, विशेषज्ञों ने चेताया, अब घुटने लगेगा दम | Pollution increase continuously in Indore, Be Alert | Patrika News
इंदौर

फिजाओं में लगातार घुल रहा है जहर, विशेषज्ञों ने चेताया, अब घुटने लगेगा दम

शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। हमेशा सर्दियों के दिनों में बदतर स्थिति हो जाती है। लेकिन इस बार अभी से पॉल्यूशन लोगों की सांसों में जहर घोल रहा है। यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में लोगों को सांस लेने में परेशानी की शिकायतें बढ़ सकती हैं।

इंदौरNov 05, 2022 / 02:08 pm

shailendra tiwari

pollution.jpg

 

इंदौर। देश के सबसे साफ शहर इंदौर में भी अब प्रदूषण बढऩे लगा है। इंदौर में शनिवार सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 तक पहुंच गया था, जो काफी अधिक है। इसमें इसे महत्वपूर्ण प्रदूषणकारी घटक पीएम 10 की मात्रा भी काफी अधिक थी। हवा में धूल के सूक्ष्मकण जिसे पीएम 10 कहा जाता है। उसकी अधिकतम मात्रा 500 तक पहुंच गई थी, जबकि इसकी न्यूनतम मात्रा 80 थी और यह औसत 245 तक हो गया था।

छोटी ग्वालटोली स्थित केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शहर में एक्यूआइ का औसत 192 था। रात को आतिशबाजी के बाद इसमें इजाफा होना शुरू हो गया। तो शनिवार सुबह सात बजे तक इसमें काफी वृद्धि दर्ज की गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार सुबह पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 357 तक आंकी गई। जबकि, इसका न्यूनतम 36 और औसत 152 तक मापा गया है। दूसरे प्रदूषणकारी तत्वों की भी यही स्थिति रही। कार्बन डायऑक्साइड का औसत भी 108 और अधिकतम 120 मापा गया है।

ये भी देखें : भोपाल की सुंदरता में दाग बन रही बीआरटीएस रोड की बदहाली, देखें तस्वीरें

तो सांस लेने में हो सकती है परेशानी
विशेषज्ञों के मुताबिक इतना बढ़ता हुआ प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। एक्यूआइ को 100 से अधिक होने पर हानिकारक माना जाता है। इससे वृद्धों, बच्चों और सांस के मरीजों को दिक्कत हो सकती है। 200 से अधिक होने से यह आम लोगों के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इसे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f899e

लगातार बढ़ रहा है पॉल्यूशन
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आकंड़ों के मुताबिक शहर में बीते कुछ दिनों से शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। वैसे हर बार सर्दियों में प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन इस बार बारिश के थमते ही प्रदूषण बढऩा शुरू हो गया है। जबकि इस बार तापमान में अभी कोई खास कमी भी नहीं आई है। अगर ऐसा ही रहा तो दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पडऩे पर भी तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f88gq

Hindi News / Indore / फिजाओं में लगातार घुल रहा है जहर, विशेषज्ञों ने चेताया, अब घुटने लगेगा दम

ट्रेंडिंग वीडियो