कॉलोनियों में रात के समय घरों में घुस रहे बदमाश – शनिवार रात को गोयल रिजेंसी, गोयल नगर, वंदना नगर, साईंनाथ कॉलोनी के लोगों के साथ तिलकनगर टीआइ मंजू यादव की बैठक हुई। एमआइसी सदस्य राजेश उदावत भी मौजूद रहे। उदावत के मुताबिक, कॉलोनियों में पिछले दिनों रात के समय बदमाश घरों में घुस रहे है।
लोगों को अंदेशा है कि कंजर गिरोह कॉलोनी के मकानों को निशाना बना रहा – एक मकान से सामान चुरा ले गए जबकि तीन में लोगों के जागने पर भाग गए। लोगों को अंदेशा है कि कंजर गिरोह कॉलोनी के मकानों को निशाना बना रहा है। यही कारण है कि घरों की सुरक्षा के मुद्दे पर पहले टीआइ को ज्ञापन दिया और फिर रात में बैठक का आयोजन रखा गया। बल की कमी को देखते हुए लोगों ने गश्त में पुलिस की मदद करने का फैसला लिया।
कॉलोनियों में निगरानी बढाऩे के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, रात के समय सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहेंगे- यह भी तय हुआ कि कॉलोनियों में निगरानी बढाऩे के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, रात के समय सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहेंगे। जगह जगह पुलिस कर्मचारियों के मोबाइल नंबर चस्पा किए जाएंगे ताकि आवश्यकता की स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके।