scriptजून 2019 तक पीथमपुर में स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क | pithampur smart industrial park start soon | Patrika News
इंदौर

जून 2019 तक पीथमपुर में स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क

ईको फ्रेंडली कॉरपेट पर १५ हजार करोड़ के निवेश की रखी नींव

इंदौरFeb 18, 2018 / 10:22 am

अर्जुन रिछारिया

pithampur
इंदौर. पीथमपुर में करीब १२०० एकड़ जमीन पर तैयार हो रहे देश के सबसे बड़े ईको फ्रेंडली स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क का काम तेजी से चल रहा है। सरकार का लक्ष्य इसे जून २०१९ तक पूरा कर देश-दुनिया की ख्यात कंपनियों को यहां जमीनें आवंटित करना है। अनुमान है, इस पार्क के जरिए करीब १५ हजार करोड़ का निवेश आएगा।
पार्क में करीब डेढ़ लाख पौधे, २ हैक्टेयर में तालाब, चार किमी लंबी नहर, उद्योग कर्मचारियों के लिए वॉकिंग ट्रैक, मॉल, छोटे मार्केट, कैंटीन, अस्पताल और आवासीय टाउनशिप भी होगी। पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इंडिया अभियान को दम देने के लिए प्रदेश सरकार ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया है। इसकी जिम्मेदारी औद्योगिक केंद्र विकास निगम (एकेवीएन) इंदौर को दी है। इसमें करीब २२ किलोमीटर की सीमेंट-कांक्रीट की सडक़ बनाई जा रही है। मुख्य सडक़ें ४५ मीटर, जबकि आंतरिक ३६ मीटर की होंगी।
300 एकड़ की डिमांड अभी से
एकेवीएन एमडी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया, हमारा प्रयास काम दिसंबर १८ तक पूरा करने का है। देश की ख्यात कंपनियों ने भी यहां जमीन मांगी है। करीब ३०० एकड़ जमीन के आवेदन आ चुके हैं। सरकार की मंशा पार्क पूरी तरह तैयार कर ही आवंटन शुरू करने की है। पार्क में 1 से लेकर ३ हेक्टेयर साइज के १०८ इंडस्ट्रियल प्लॉट्स उद्योग के लिए आरक्षित किए गए हैं। एक हेक्टेयर के २७, जबकि २ हेक्टेयर के २६ प्लॉट हैं। बाकी प्लाट ३ हेक्टेयर के हैं।
ढाई किलोमीटर नहर से वाटर रिचार्जिंग
पार्क में १२०० एकड़ में से करीब २.५० हेक्टेयर हिस्से में तालाब बनाया जाएगा। वाटर रिचार्जिंग के लिए पूरे क्षेत्र में करीब ढाई किलोमीटर की नहर बनाई जा रही है।
डेढ़ लाख पौधों से होगी हरियाली
इंडस्ट्रियल पार्क में करीब एक लाख १० हजार पौधे लगाने की योजना है। इसके अलावा ४० हजार से अधिक पौधे
पार्क की बाउंड्रीवॉल के बाहर लगाए जाएंगे।

पुलिस स्टेशन,स्कूल भी
इंडस्ट्रियल पार्क में स्कूल, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पेट्रोल पंप, कम्युनिटी हॉल सहित मॉल के लिए भी स्थान तय किए हैं। खास बात यह है, यहां मुख्य सडक़ों पर उद्योगों में आने वाले ट्रक, ट्रॉले या अन्य वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। करीब सवा ११ हेक्टेयर जमीन पर लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। पानी सप्लाय के लिए ३१ किमी की लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। २.५-२.५ एमएलडी के दो सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित २५ किमी की सीवरेज लाइन भी डाली जा रही है। स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क के पास ही केंद्र सरकार का ऑटो टेस्टिंग सेंटर शुरू हो गया है।

Hindi News / Indore / जून 2019 तक पीथमपुर में स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क

ट्रेंडिंग वीडियो