मुख्यालय खुल जाएगा। इसके बाद प्रशासनिक कामकाज के लिए धार नहीं जाना होगा।
पीथमपुर तहसील का गठन धार तहसील को तोडक़र किया जा रहा है। इसमें धार तहसील के दो राजस्व निरीक्षक मंडल के नालछा और सागौर के 33 पटवारी हलका, 46 से 49, 56 से 73 और 76 से 86 के कुल 213 गांव लिए जा रहे हैं। वहीं धार तहसील में मंडल धार और तरला के 53 पटवारी हलके रह जाएंगे।
पीथमपुर का मास्टर प्लान औद्योगिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बना है। 12500 हेक्टेयर जमीन शामिल की है, जिसमें पीथमपुर का सेंट्रल एरिया आ गया है। मास्टर प्लान को 31 मार्च तक लागू करने की समयसीमा है। तहसील को लेकर आपत्तियों की सुनवाई और निराकरण भी तब तक पूरा हो जाएगा। मास्टर प्लान लागू होने के साथ ही नई तहसील भी बन जाएगी।