script‘औरत’ बन जाता था डॉक्टर ! पुलिस ने पकड़ा तो देखकर रह गई हैरान | mp news After taking drugs doctor started behaving like girl police caught | Patrika News
इंदौर

‘औरत’ बन जाता था डॉक्टर ! पुलिस ने पकड़ा तो देखकर रह गई हैरान

mp news: ड्रग्स लेते ही डॉक्टर बन जाता था ‘औरत’, महिलाओं के कपड़े पहनकर उनके जैसी हरकतें करता था, पुलिस ने जब उसे पकड़ा तब भी वो लड़कियों की ड्रेस में था…।

इंदौरJan 01, 2025 / 09:37 pm

Shailendra Sharma

indore news
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां क्राइम ब्रांच पुलिस ने ड्रग्स व गांजे के साथ एक डॉक्टर व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिस वक्त डॉक्टर को पकड़ा वो लड़कियों के कपड़े पहने हुआ था। पता चला है कि ड्रग्स लेने के बाद या नशा करने के बाद डॉक्टर को अजीब हरकतें करने लगता था और औरत बन जाता था। आरोपियों के पास से पुलिस ने 30 ग्राम एमडी ड्रग्स व 2.5 किलो गांजा बरामद किया है।
indore

ड्रग्स के साथ पकड़ाया डॉक्टर

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने 31 दिसंबर की रात बजरंग नगर इलाके की एक होटल से एक होम्योपैथी के डॉक्टर योगेश लड़ईया और उसके साथी भारत चौरसिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग और ढाई किलो गांजा जब्त किया है। पूछताछ में डॉक्टर ने कबूल किया है कि वह खुद भी नशा करने का आदी है। वह इस ड्रग को न्यू ईयर की पार्टी में कस्टमरों को देने के लिए लाया था।

यह भी पढ़ें

एमपी में साल के पहले दिन 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी बाबू



ड्रग्स लेते ही बन जाता था ‘औरत’

आरोपी होम्योपैथी डॉक्टर योगेश लड़ईया के बारे में पुलिस को जो जानकारी मिली है वो हैरान कर देनी वाली है। पता चला है कि योगेश ड्रग्स लेने का आदी है और ड्रग्स लेने के बाद वो अपना मानसिक संतुलन खो देता है और औरतों जैसी हरकतें करने लगता है। वो लड़कियों जैसे कपड़े पहनता है और उसके हाव भाव भी लड़कियों की ही तरह हो जाते हैं। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तब भी वो लड़कियों के कपड़े पहने हुआ था और उसके मोबाइल से भी ऐसी तस्वीरें मिली हैं।

Hindi News / Indore / ‘औरत’ बन जाता था डॉक्टर ! पुलिस ने पकड़ा तो देखकर रह गई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो