script55 साल से बरकरार है एक जैसा स्वाद, दूर-दूर से आते हैं ‘उसल-पोहा’ खाने के लिए लोग | People come from far and wide to eat 'Usal-Poha' | Patrika News
इंदौर

55 साल से बरकरार है एक जैसा स्वाद, दूर-दूर से आते हैं ‘उसल-पोहा’ खाने के लिए लोग

उसल पोहे तो विशेष हैं ही, गोंद के लड्डू भी लाजवाब हैं…..

इंदौरNov 18, 2022 / 06:10 pm

Astha Awasthi

usal_poha.jpg

Usal-Poha

इंदौर। इंदौर और पोहे का कनेक्शन बहुत पुराना और गहरा है। इंदौरी चटोरे इसे नाश्ते में खूब खाते हैं और यही चटोरे शहर में अनोखी और टेस्टी पोहे की दुकान तलाशते रहते हैं। शहर में एक ऐसी भी जगह है, जहां इसका स्वाद आपके पसीने छुड़ा देगा। असल में पोहा तो सामान्य तरीके से ही बनता है, लेकिन इस पर डाला जाने वाला उसल इतना तीखा होता है कि यही इसकी पहचान बन चुका है। आज लिए चलते हैं 55 साल पुराने इस जायके की ओर। अनंतानंद अल्पाहार गृह, देवी अहिल्या मार्ग, जेल रोड पर यह दुकान करीब कई साल पुरानी है। उसल पोहे, आलू की कचोरी और गोंद के लड्डू सिर्फ यही तीन आइटम यहां सालों से मिल रहे हैं। यहां पोहे के साथ डाला जाने वाला उसल काफी तीखा होता है।

इसी की वजह से लोग इसे खाने दूर-दूर से आते हैं। दुकान संचालक गौतमेश्वर पांडे ने बताया कि उनके बाबूजी लालशंकर पांडे ने दुकान शुरू की थी। यहां आलू की कचोरी और गोंद के लड्डू के साथ ही उसल पोहे मिलते हैं। उसल पोहे तो विशेष हैं ही, गोंद के लड्डू भी लाजवाब हैं, जो बनते ही खत्म हो जाते हैं।

कचोरी भी जल्द बिक जाती है। पांडे बताते हैं कि सेल बढ़ाने के लिए कभी क्वालिटी नहीं बिगाड़ी। हां, पहले की अपेक्षा थोड़ी तीखा कम किया है, लेकिन हमारे जैसा स्वाद और कोई नहीं दे सकता। आजकल के लोग पहले के लोगों की तुलना में इतना तीखा नहीं खा पाते। अब लोग इस बात का भी विशेष ध्यान रखते हैं कि हम किस चीज की क्या क्वालिटी रखते हैं। इसी वजह से वह हमें पसंद भी करते हैं।

ऐसे बनाया जाता है उसल-पोहा

उसल मोठ से बनाया जाता है। इसमें अदरक, लहसुन सहित अन्य खड़े मसाले और लाल मिर्च का तड़का लगाया जाता है। आमतौर पर लोग उसल पोहे की दुकानों पर बार-बार तरी मांगते हैं, लेकिन यहां तरी मांगने के पहले आदमी सोचता है कि लें या नहीं। उसल पहले ही इतना तीखा होता है कि पसीना छुड़ा देता है। पहली, दूसरी बार आने वाले लोग तो उसल पोहे का तीखापन कम करने के लिए सादे पोहे मांगते हैं या आधे ही छोड़ देते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fky49

Hindi News / Indore / 55 साल से बरकरार है एक जैसा स्वाद, दूर-दूर से आते हैं ‘उसल-पोहा’ खाने के लिए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो