नहीं लगे नो पार्किंग के बोर्ड
मामले में यातायात विभाग की जितनी गलती है, उतनी बीआरटीएस का निर्माण करने वाली एजेंसी की भी। बीआरटीएस पर कहीं भी फुटपाथ, साइकिल ट्रैक पर नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगा है। हालांकि लगाना जरूरी भी नहीं है, लेकिन यातायात विभाग के अफसर यही कहते है कि पहले नो पार्किंग का बोर्ड लगाया जाएगा, इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
थोड़ा आगे बढऩे पर एक बड़े होटल के बाद फुटपाथ पर ही स्कूल के वाहन खड़े रहते हैं। होटल की पार्किंग में जगह कम होने के कारण रात को यहां आने वाले भी अपनी कारें फुटपाथ पर पार्क कर देते हैं, पास ही बने बैंक में भी यही हाल है। आगे एक अस्पताल की दोनों इमारतों के बाहर भी इसी तरह अवैध रूप से वाहन पार्क किए जा रहे हैं। यहां दिनभर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे सुबह और शाम जाम की स्थिति बनती है।