20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 सितंबर को इंदौर में कथा सुनाएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा

विख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा अब इंदौर में कथा करेंगे। वे 11 सितंबर को बंगाली चौराहे के पास शिव चर्चा कथा करेंगे। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन तैयारियां कर रहा है। कार्यक्रम में आनेवाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जहां डायवर्सन प्लान बनाया है वहीं बायपास की सर्विस रोड और पश्चिमी क्षेत्र में कई जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
pradp.png

विख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा अब इंदौर में कथा करेंगे

विख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा अब इंदौर में कथा करेंगे। वे 11 सितंबर को बंगाली चौराहे के पास शिव चर्चा कथा करेंगे। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन तैयारियां कर रहा है। कार्यक्रम में आनेवाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जहां डायवर्सन प्लान बनाया है वहीं बायपास की सर्विस रोड और पश्चिमी क्षेत्र में कई जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा- पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान बनाया है। इस दौरान बंगाली चौराहा ब्रिज से कनाड़िया अंडरपास तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंध होगा। आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

डीपीएस स्कूल अंडरपास, कनाड़िया अंडरपास, बिचौली हप्सी अंडरपास के उपयोग से बचें और देवगुराड़िया से शहर में प्रवेश करें- पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे डीपीएस स्कूल अंडरपास, कनाड़िया अंडरपास, बिचौली हप्सी अंडरपास के उपयोग से बचें और देवगुराड़िया से शहर में प्रवेश करें।

देवास/एबी रोड बायपास पर स्थित कॉलोनियों की ओर से आने वाले श्रृद्धालु अपने वाहन कनाड़िया अंडरपास के बाईं ओर स्थित सर्विस रोड से एकान्या महाविद्यालय के पास स्थित सीमेंटेड रोड ओम मंगल गार्डन गैस गोदाम तथा डीमार्ट के मैदान में पार्क कर सकेंगे।

खंडवा रोड/कनाड़िया ग्राम की ओर से आने वाले वाहन बिचौली हप्सी अंडरपास के बाईं ओर स्थित सर्विस रोड से भूरी टेकरी सीमेंटेड रोड तथा मानवता नगर खेल मैदान में पार्क होंगे।