गौ मांस के निर्यात पर लगना चाहिए प्रतिबंध
विनम्र सागर महाराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा गोवंश से है। जहां गायों की रक्षा नहीं दिन-प्रतिदिन गौ हत्या होती जा रही है। सारे हिंदू संत गोवंश की बात तो करते हैं, लेकिन गौ रक्षा पर बात क्यों नहीं करते। पंडित धीरेंद्र शास्त्री और सभी अखाड़ों के साधु-संतों को गौ रक्षा पर आवाज उठाए। सबसे पहले तो गौ मांस के निर्यात पर बैन लगाना चाहिए और हर हिंदू को गाय पालना चाहिए।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री नहीं हैं कोई संत
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के सवा पर संत विनम्र सागर महाराज ने बताया कि वह कोई संत नहीं हैं। वह खुद भी कई बार कह चुके हैं कि वह कोई संत नहीं है। धीरेंद्र शास्त्री पर हनुमान जी की कृपा है। ये बात तय है, लेकिन वह संत हैं ये बात बिल्कुल भी तय नही है। इधर, उन्होंने इंदौर पर कहा कि शहर में गायों पर बैन लगा दिया गया है। वहीं कुत्ते पालने पर छूट है। ये कैसा हिंदू राष्ट्र है?