महिला मित्र के जरिए की पहचान
27 साल की पीड़ित युवती निहारिका (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो पीएससी की तैयारी कर रही है। निहारिका ने बताया कि साल 2016 में उसकी पहचान क्रांति कृपलानी नाम की महिला से हुई थी। जो कि पहले से ही अफसर दीपक राय की दोस्त थी। क्रांति से जान पहचान होने के बाद एक दिन क्रांति ने ही उसे दीपक राय से मिलाया था और बताया था कि दीपक काफी बड़े अफसर हैं जो पीएससी की तैयारी में तुम्हारी मदद कर सकते हैं। जिसके बाद उसकी कभी कभी दीपक से बातचीत व मुलाकात होती रहती थी।
पापा ! मैं किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रही कहकर 20 साल की युवती ने की खुदकुशी
गोवा जाने मना किया तो की छेड़छाड़, धमकाया
निहारिका (बदला हुआ नाम) ने अपनी शिकायत में बताया है कि मार्च 2021 में एक दिन क्रांति ने उसे मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया और जब वो उसके घर पहुंची तो दीपक राय पहले से ही वहां पर मौजूद था। वहीं पर बातचीत के दौरान क्रांति व दीपक ने उसे अपने साथ गोवा चलने का ऑफर दिया। निहारिका दीपक व क्रांति के मंसूबे भांप चुकी थी लिहाजा उसने दीपक से कहा कि वो उसके पिता की उम्र का है और वहां से वापस आने लगी। निहारिका ने आरोप लगाया है कि तभी क्रांति ने उसे रोका और उससे कहा कि दीपक से संबंध बनाने में उसका ही फायदा है इसलिए चुपचाप हमारे साथ गोवा चलो उसने फिर मना किया तो दीपक छेड़छाड़ करने लगा और धमकाया। पीड़िता निहारिका (बदला हुआ नाम) वो दीपक की धमकी और छेड़छाड़ की घटना से बुरी तरह डर गी थी और डिप्रेशन में चली गई थी जिसके बाद अब उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी दीपक राय ग्रामीण एवं विकास विभाग में डिप्टी कमिश्नर है।