आलम ये है कि, इन दिनों फ्लाइट में बुकिंग 50 फीसदी तक आ गई है। सबसे ज्यादा असर इंदौर-दुबई फ्लाइट पर पड़ा है।दुबई फ्लाइट में फिलहाल बुकिंग 50 फीसदी तक आ गई है। आमतौर पर फ्लाइट में 90 से 95 फीसदी तक बुकिंग होती है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन का कहना है कि, बुकिंग कम होने से किराया भी कम हो गया है।
यह भी पढ़ें- जांच के बिना ही बुजुर्ग महिला को बता दिया कोरोना पॉजिटिव, घर के बाहर बैरिकेड्स-पोस्टर लगाए
अब लग रहा इतना किराया
जादौन के अनुसार, पहले जहां 60 हजार रुपए तक एक ओर का किराया था, अब आने-जाने का किराया जनवरी में 26 हजार रुपए तक है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर यात्री संख्या पर सबसे ज्यादा पड़ा है। इंदौर से दिसंबर में जहां रोजाना सात हजार लोगों की आवाजाही होती थी, तो वहीं अब ये संख्या घटकर करीब 5 हजार तक आ पहुंची है। मौजूदा स्थिति तो ये है कि, कई फ्लाइट्स निरस्त भी हो रही हैं। बढ़ते संक्रमण के चलते लोग विदेश यात्रा करने से बच रहे हैं।
कार से ठेला टच होने पर इतनी नाराज हुई महिला, सड़क पर फेंकने लगी ठेले के फल, Video Viral