scriptजमीन की रजिस्ट्री कराना पड़ेगा महंगा, 2 हजार से ज्यादा लोकेशन पर लगेंगे ज्यादा रुपए | New property guidelines implemented in indor | Patrika News
इंदौर

जमीन की रजिस्ट्री कराना पड़ेगा महंगा, 2 हजार से ज्यादा लोकेशन पर लगेंगे ज्यादा रुपए

प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले इंदौर जिले में 4995 में से 2400 से अधिक स्थानों की गाइड लाइन बढ़ाई गई थी….

इंदौरApr 04, 2024 / 09:47 am

Ashtha Awasthi

capture_2.png

इंदौर। संपत्ति की नई गाइड लाइन लागू हो गई है, जिसके चलते अब आधे इंदौर में संपत्ति की सरकारी कीमत बढ़ गई है। 2400 से अधिक लोकेशन पर रजिस्ट्री कराना महंगा हो गया है। गुरुवार से नई दरों पर ही रजिस्ट्री होगी। वित्त वर्ष शुरू हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई, जबकि नई गाइड लाइन के जारी होने पर स्टे हो गया था।

संपत्ति की खरीदी-बिक्री में प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले इंदौर जिले में 4995 में से 2400 से अधिक स्थानों की गाइड लाइन बढ़ाई गई थी। जिला मूल्यांकन समिति के प्रस्ताव पर 10 से लेकर 70 फीसदी वृद्धि हुई है। नई गाइड लाइन एक अप्रेल से लागू होनी थी, लेकिन आचार संहिता के फेर में स्टाम्प आइजी एम. सलवेन्द्रन ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी, ताकि स्वीकृति के बाद इसे लागू किया जा सके। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद विभाग ने नई गाइड लाइन लागू होने का आदेश जारी किया, जो इंदौर जिला पंजीयक कार्यालय भी पहुंच गया है।

 

31 मार्च को नई गाइड लाइन लागू होने पर स्टे दे दिया गया था यानी पुरानी गाइड लाइन से रजिस्ट्री की जा सकती थी, लेकिन इंदौर में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। तीन दिन से विभाग अपने पोर्टल को अपडेट कर रहा था। इससे स्लॉट बुकिंग से लेकर रजिस्ट्री का काम बंद था। अपडेशन में तारीख व रजिस्ट्री क्रमांक की नई सीरिज जारी की जाती है। बुधवार रात पोर्टल अपडेट हुआ है।

 

1. एमपीआइडीसी ने एशियन पेंट्स को पीथमपुर सेक्टर नंबर 7 में 6.74 लाख वर्गमीटर जमीन बेची। गाइड लाइन कीमत 148 करोड़ है, जिसका रजिस्ट्रार विभाग को 13.93 करोड़ रुपए राजस्व मिला।
2. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सन व्यू असेट प्राइवेट लिमिटेड को मनोरमागंज की 10200 वर्गमीटर जमीन बेची। गाइड लाइन कीमत 65 करोड़ रुपए थी, जिसमें विभाग को 10.6 करोड़ राजस्व मिला।
3. एमपीआइडीसी ने एसडब्ल्यू पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को पीथमपुर सेक्टर नंबर 7 की 3.89 लाख वर्गमीटर जमीन बेची। गाइड लाइन 80 करोड़ रुपए होने से विभाग को 7.71 करोड़ रुपए राजस्व मिला।

गुरुवार से नई गाइड लाइन से रजिस्ट्री होगी। तीन दिन से पोर्टल अपडेट करने का काम चल रहा था, जिससे एक अप्रेल से अब तक कोई रजिस्ट्री नहीं हुई।- दीपक कुमार शर्मा, वरिष्ठ जिला पंजीयक

 

Hindi News/ Indore / जमीन की रजिस्ट्री कराना पड़ेगा महंगा, 2 हजार से ज्यादा लोकेशन पर लगेंगे ज्यादा रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो