इन फ्लाईओवर के लोकार्पण की तैयारी
प्राधिकरण ने भंवरकुआं और फूटी कोठी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया है। दोनों फ्लाईओवर पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं साथ ही लवकुश चौराहे और खजराना चौराहे पर बने फ्लाइओवर की एक भुजा का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब इनके लोकार्पण का इंतजार है। लोकार्पण के बाद इन चौराहों से वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा और वाहनों को चौराहों पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: 68 साल बाद होगा बदलाव, एमपी के 5 बड़े जिलों में बनेंगे 150 नए ब्लॉक
वाहनों की सुगम हो जाएगी राह
भावरकुंआ और फूटी कोठी ब्रिज शुरू होने से दिनभर में 70 हजार से अधिक वाहनों को सीधा फायदा होगा। फूटी कोठी फ्लाईओवर के चालू होने से 50 से ज्यादा कॉलोनियों के वाहन एक साथ ही धार रोड से रिंग रोड, एबी रोड निकल जाएंगे।
2026 तक शहर को ट्रैफिक से मिलेगी राहत
एक साथ 13 फ्लायओवर का काम शुरू करके रिकॉर्ड बनाने वाले इंदौर शहर में 7 दिन के भीतर 4 फ्लायओवर की कम से कम एक भुजा पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा। इसके बाद दिसंबर में फिर एक ब्रिज शुरू होगा और अगले साल 2 और ब्रिज शुरू हो जाएंगे। 2026 के मध्य तक सभी ब्रिज शुरू होने के बाद शहर के 40% इलाके को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।