scriptइंदौर के नमकीन के लिए बन रहा है क्लस्टर | namkeen cluster indore namkeen indore | Patrika News
इंदौर

इंदौर के नमकीन के लिए बन रहा है क्लस्टर

यहां बनेंगे 200 तरह के नमकीन, विदेशों में भी होंगे निर्यात, तीन महीने के एडवांस पर होगा आवंटन नमकीन क्लस्टर मे

इंदौरNov 13, 2017 / 05:00 pm

amit mandloi

namkeen cluster indore
नमकीन क्लस्टर में 12 रुपए प्रति वर्गफीट पर मिलेगा हॉल
इंदौर. इंदौर का नमकीन विश्व प्रसिद्ध है। इसे बनाने के लिए क्लस्टर बनाया जा रहा है। यहां 200 तरह के नमकीन मिलेंगे।

नमकीन क्लस्टर में बनी इंदौर की पहली फ्लैटेड इंडस्ट्रीयल इमारत में 12 रुपए प्रति वर्गफीट की दर पर हॉल या दुकानें मिलेंगी। ये किराए पर मिलेंगे और इसके आवंटन के लिए तीन महीने का किराया एडवांस में देना होगा। एकेवीएन बिजली और पानी का पैसा व्यावसायिक दर पर वसूलेगा।

आवंटन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है। आवेदन शुल्क 2360 रुपए रखा गया है। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे और इनका परीक्षण कर मात्र सात दिन में आवंटन कर दिया जाएगा। आवंटन के बाद पांच सौ रुपए के स्टाम्प पर एग्रीमेंट बनेगा और तीन महीने का अग्रिम किराया जमा होने के बाद कब्जा दिया जाएगा। यहां कोई भी कारखाना चलाने के लिए बिजली का बिल सब-मीटर पर आधारित होगा। सबमीटर में खपत के अनुसार एकेवीएन कमर्शियल दर पर बिजली बिल वसूलेगा। हालांकि पानी के लिए नल कनेक्शन नगर निगम से आवेदक को खुद कमर्शियल कनेक्शन लेना होगा। 215 वर्गफीट की दुकानों का प्रति दुकान महीने का किराया 2580 रुपए के करीब पड़ेगा। वहीं 3400 वर्गफीट के हॉल का मासिक किराया 40,787 रुपए के करीब तय हुआ है।
हर स्टॉल और ट्रॉली पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन अनिवार्य
इंदौर द्य रेलवे स्टेशन पर अब हर स्टॉल, ट्रॉली और कैटरिंग यूनिट पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन अनिवार्य हो गया है। १५ नवंबर के बाद किसी कैटरिंग यूनिट पर ऑन लाइन ट्रांजेक्शन नहीं होता है, तो कार्रवाई की जाएगी।
पिछले साल नोटबंदी के बाद रेलवे स्टेशन पर बुकिंग में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए पीओएस मशीन लगाई गई थी। निर्देश दिए थे कि कैटरिंग यूनिट पर भी ये व्यवस्था हो। इंदौर स्टेशन पर कुछ स्टॉल पर पेटीएम से भुगतान की सुविधा है, अब इसे सभी पर अनिवार्य कर दिया है। एक अफसर ने बताया कि १५ नवंबर तक कैटरिंग यूनिट पर भीम एप से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी होगा।

Hindi News / Indore / इंदौर के नमकीन के लिए बन रहा है क्लस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो