निगम चुनाव को लेकर आज से नामांकन पत्र दाखिल होना शुरू हो गए है, लेकिन कांग्रेस ने अभी पार्षद प्रत्याश की घोषणा नहीं की है। अभी निगम चुनाव प्रत्याशी चयन समिति में नामों पर मंथन चल रहा है। समिति सदस्यों का दावा है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की आखरी तारीख 18 जून के पहले पार्षद प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे। इधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने 33 सदस्यों की समन्वय समिति घोषित की है। इसमें वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है, जो सभी वार्डो में कांग्रेसियों में समन्वय स्थापित कर पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव में जिताने में मदद करेंगीं। इसके साथ ही टिकट न मिलने से कोई नेता नाराज होकर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में न उतरे, इसको लेकर भी समिति काम करेगी।
वकीलों की टीम, मुफ्त भरेंगे फॉर्म कांग्रेस प्रत्याशी को नामांकन पत्र भरने के दौरान आने वाली परेशानियों से बचाने को लेकर कानूनी सलाहकारों की टीम भी गठित की गई है। विधानसभावार अलग-अलग टीम बनाई है। एक टीम में कांग्रेस से जुड़े चार-चार वकील शामिल किए हैं, जिनकी एक बैठक कल गांधी भवन में हुई। इसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाकलीवाल ने सभी वकीलों से आग्रह किया है कि जिस प्रत्याशी को टिकट मिलता है, उसके फॉर्म भरने के लिए हरसंभव मदद करें। नामांकन पूरी तरह से वैध हो, इसके लिए उन्हें कानूनी जानकारी भी दें। दावे-आपत्ति लगाने में भी मदद करें। बाकलीवाल का कहना है कि नामांकन फॉर्म वकीलों द्वारा नि: शुल्क भरे जाएंगे। प्रत्याशी को फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। कांग्रेस समर्थित वकील जय हार्डिया, सौरभ मिश्रा, अनिल यादव व दिनेश मालवीय को मुख्य प्रभारी नियुक्त किया गया है।