Indore news : नगर निगम ने इस ठेकेदार एजेंसी को किया ब्लैक लिस्टेड
इंदौर. नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में बने सामुदायिक-सार्वजनिक शौचालयों के साथ मूत्रालयों का निर्माण किया है। पैसा कमाने के लिए इनके ऊपर विज्ञापन बोर्ड लगाने का ठेका दिया गया। निगम ने जिस कंपनी को यह ठेका दिया, उसने धोखा देने के साथ शौचालयों और मूत्रालयों पर बोर्ड लगाकर किए जाने वाले विज्ञापन का पूरा पैसा नहीं दिया। इस पर ठेका निरस्त कर ठेकेदार कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए तीन वर्ष के लिए बाहर कर दिया है।
लोगों की सुविधा के लिए शहर में बस्तियों, मुख्य मार्गों और बाजारों में 142 सामुदायिक-सार्वजनिक शौचालयों के साथ 143 मूत्रालयों का निर्माण किया है। पैसा कमाने के लिए 142 में से 100 शौचालय और 143 में से 125 मूत्रालय के ऊपर बोर्ड लगाकर विज्ञापन करने को लेकर टेंडर जारी किए गए थे। इसमें कई विज्ञापन एजेंसियों ने हिस्सा लिया और रेट ज्यादा होने पर ठेका इंदौर की स्विफ्ट पब्लिसिटी कंपनी को दिया गया। निगम ने स्मार्ट सिटी कंपनी के माध्यम से यह ठेका दिया।
इसके अनुसार बोर्ड लगाकर विज्ञापन करने पर सालाना 60 लाख रुपए और मूत्रालय के ऊपर बोर्ड लगाकर विज्ञापन करने पर सालाना 35 लाख रुपए में ठेका दिया गया। जिस स्विफ्ट पब्लिसिटी कंपनी ने यह ठेका लिया। उसने विज्ञापन के जरिए पैसा कमाना शुरू कर दिया। निगम में विज्ञापन का पूरा पैसा जमा नहीं करवाया। टेंडर शर्तों का उल्लंघन अलग किया। इस पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने उक्त ठेकेदार एजेंसी को नोटिस भी जारी किए। बावजूद इसके पैसा जमा नहीं कराया गया। इसके चलते कंपनी का ठेका निरस्त कर निगम में ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। तीन वर्ष से के लिए निगम से बाहर करते हुए किसी भी टेंडर में शामिल होने पर रोक लगा दी है। साथ ही धरोहर राशि को भी राजसात कर लिया है।
फिर से जारी किए टेंडर, जो ज्यादा पैसा देगा उसे मिलेगा निगम ने स्मार्ट सिटी कंपनी के जरिए फिर से विज्ञापन करने के टेंडर जारी कर दिए हैं। इस बार सामुदायिक-सार्वजनिक मिलाकर 142 शौचालयों और 143 मूत्रालयों के टेंडर जारी किए हैं। इसमें शौचालय के लिए 58 लाख रुपए और मूत्रालय के लिए 35 लाख रुपए अनुमानित लागत रखी गई है। अब जो ठेकेदार एजेंसी इस राशि से ज्यादा पैसा देगा उसको ठेका दिया जाएगा।
हटा दिए सारे विज्ञापन शहर में जितने भी शौचालयों और मूत्रालयों के ऊपर विज्ञापन बोर्ड लगाने को लेकर ठेका दिया गया था, उनके ऊपर से सारे विज्ञापन हटा दिए गए हैं। निगम ने यह कार्रवाई की है। अब सारे बोर्ड पूरी तरह खाली पड़े हैं।
ठेका किया निरस्त स्विफ्ट पब्लिसिटी एजेंसी ने टेंडर शर्तों का उल्लंघन करने के साथ तय राशि पूरी जमा नहीं करवाई। इस पर ठेका निरस्त कर कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। साथ ही अब तीन वर्ष के लिए किसी टेंडर में उक्त एजेंसी भाग नहीं ले पाएगी। ठेका निरस्त करने के बाद नए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं।
– डीआर लोधी, अधीक्षण यंत्री, स्मार्ट सिटी कंपनी
Hindi News / Indore / Indore news : नगर निगम ने इस ठेकेदार एजेंसी को किया ब्लैक लिस्टेड