आज शनिवार को एमपी के करीब 40 जिलों में मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। एमपी के कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। इस सप्ताह में हुई बारिश और ओले गिरने से फसलों को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।
बता दें कि एमपी (MP Weather Update) में लगातार अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। इसके चलते शुक्रवार को भोपाल जिला समेत इंदौर, देवास, बुरहानपुर, मुरैना और शिवपुरी जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। अचानक से मौसम में हुए बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि दिन के समय में इन जिलों में धूप खिली थी, लेकिन शाम के समय अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी।
आपको बता दें कि मुरैना और जबलपुर में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मुरैना में जहां शनिवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी थी, वही जबलपुर में भी बरसात शुरू हो गई।
मौसम विभाग ने आज एमपी (MP Weather Update) के नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, पन्ना समेत निवाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जहां करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
बता दें कि आज एमपी (MP Weather Update) के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के साथ दमोह, सागर, दमोह, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, शाजापुर, बैतूल, उज्जैन देवास जिले में ओले गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज एमपी (MP Weather Update) के इंदौर और भोपाल संभाग के जिलों के साथ नीमच, मंदसौर, आगरमालवा, रतलाम जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। साथ ही बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।