scriptMP Police Alert: ‘गेर’ मार्ग पर 10 ड्रॉन और 100 सीसीटीवी की हाइटेक नजर, ऐसे मेहमानों पर लगेगी रासुका | mp police alert during ger mahotsav high tech security with 10 drones 100 cctv 4000 cops on ger road | Patrika News
इंदौर

MP Police Alert: ‘गेर’ मार्ग पर 10 ड्रॉन और 100 सीसीटीवी की हाइटेक नजर, ऐसे मेहमानों पर लगेगी रासुका

MP Police Alert During Ger Mahotsav 2024: 9 सेक्टर में बांटा गेर मार्ग, यहां एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस की विशेष टीम रहेगी तैनात..हाइटेक है सुरक्षा व्यवस्था… जानें इंदौर कैसे बन गया पुलिस छावनी…

इंदौरMar 30, 2024 / 09:34 am

Sanjana Kumar

mp_police_alert_ger_mahotsav_security.jpg

इंदौर। CCTV में कैद हुआ गेर मार्ग, 100 कैमरे और 10 ड्रॉन के साथ ही चप्पे-चप्पे पर 4000 पुलिसकर्मियों की नजर।

MP Police ALert on Ger Mahotsav 2024 on Rangpanchami: रंगपंचमी पर शनिवार को निकलने वाली गेर में हुड़दंग मचाने वालों पर हाइटेक कैमरे से आधा किलोमीटर तक नजर रखेंगे। इस बार पुलिस ने गेर मार्ग को नौ सेक्टर में बांटा है। सेक्टर प्रभारी फोर्स के साथ चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। विषम परिस्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी तैनात की है। शुक्रवार को दिन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने गेर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां पुलिस फोर्स तैनात रही।

राजबाड़ा स्थित घर की छत पर हमेशा की तरह पुलिस ने कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया है। यहां कई स्क्रीन लगी है। इसमें संपूर्ण गेर मार्ग पर लगे कैमरे की लाइव फीड अधिकारी देखेंगे। एक स्क्रीन ड्रोन कैमरे के लिए भी है। ड्रोन से टॉप व्यू देखने को मिलेगा। पीटीजेड कैमरा भी लगा है। राजबाड़ा चौक से खजूरी बाजार से आगे तक की कैमरा लाइव तस्वीर दिखाने में सक्षम है। यहां कौन घूम रहा है उसने कौनसे रंग की शर्ट पहनी है, उसका चेहरा कैसा दिखता है यह जूम ऑप्शन से देखा गया। इस दौरान पुलिस दल भी घोड़ों से भ्रमण करता दिखा। गेर मार्ग पर जगह-जगह वॉच टॉवर लगाए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि गेर में शामिल वाहनों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। लगातार लाउड स्पीकर के माध्यम से निर्देश दिए जाऐंगे।


– हेमिल्टन रोड और फ्रुइटे मार्किट से राजबाड़ा

– इमली बाजार से राजबाड़ा रूट बंद है।

– बड़वाली चौकी से गोराकुंड।
– पीवाई रोड और आड़ा बाज़ार से राजबाड़ा और पीपली बाजार बंद है।
– नरसिंह बाज़ार से सीतलामाता बाजार मालगंज से लोहार पट्टी

– जवाहर मार्ग से सराफा

– गेर पार्किंग सुबह 7 बजे से ही बंद कर दी गई है

– 500 पुलिसकर्मी महिला फोर्स समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में रहेंगे
– महिलाओं से मज़ाक या महिलाओं को टारगेट कर बलून चलने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी
– पूरे गैर मार्ग पर 4000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
– किसी भी तरह के हथियार के साथ कोई भी नजर आया तो उस पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।


आदर्श अचार संहिता के तहत राजनितिक पोस्टर या प्रचार सामग्री इस दौरान प्रतिबंधित रहेगी गैर का लाइव प्रसारण होगा।

गेर में शामिल होने वाले लोगों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था की है। वाहन पार्क करने के बाद पैदल गेर में शामिल हो सकेंगे। फोर्स के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था है। वॉच टॉवर के साथ रोड पर भी बल तैनात रहेगा। प्रत्येक सेक्टर पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। हर सेक्टर में क्राइम टीम तैनात होगी।किसी को जरूरत हो तो वे पुलिस टीम से सहायता ले सकते हैं।

-राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर

ये भी पढ़ें : Ger Mahotsav 2024: 75 साल की परम्परा निभाने आज सीएम मोहन यादव भी इंदौर में

Hindi News / Indore / MP Police Alert: ‘गेर’ मार्ग पर 10 ड्रॉन और 100 सीसीटीवी की हाइटेक नजर, ऐसे मेहमानों पर लगेगी रासुका

ट्रेंडिंग वीडियो