scriptशादी में फोटोग्राफर को दिल दे बैठी भाभी, पति को दिया तलाक फिर… | mp news woman fell in love with photographer at wedding divorced husband and now lover cheated her | Patrika News
इंदौर

शादी में फोटोग्राफर को दिल दे बैठी भाभी, पति को दिया तलाक फिर…

MP NEWS: फोटोग्राफर के प्यार में पड़कर महिला ने अपने पति को दे दिया तलाक, अब प्रेमी ने दिया धोखा तो पहुंची थाने…।

इंदौरDec 07, 2024 / 07:09 pm

Shailendra Sharma

INDORE
MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फोटोग्राफर ने पहले तो धोखे से शादीशुदा महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर पति से तलाक करा दिया। फोटोग्राफर ने शादी का वादा कर महिला से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए और अब शादी करने से इंकार करते हुए धमकी दी कि अगर शादी की बात की तो तेजाब फेंककर चेहरा जला देगा। प्रेमी के धमकी देने के बाद अब महिला ने पुलिस में उसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है।

शादी में फोटोग्राफर से प्यार

मामला शहर के द्वारकापुरी इलाके का है जहां एक तलाकशुदा महिला ने अपने प्रेमी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो एक शादी में गई जहां फोटोग्राफी कर रहे युवक से उसकी जान पहचान हुई। युवक ने बताया कि वो बैंक में जॉब करता है और फोटोग्राफी करना उसका शौक है। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। युवक ने उससे कहा कि अपने पति को तलाक दे दो और मुझसे शादी कर लो। महिला उसकी बातों में आ गई और पति को तलाक दे दिया।

यह भी पढ़ें

क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म



शारीरिक संबंध बनाने के बाद मुकरा

पति से तलाक लेने के बाद शुरुआत में तो प्रेमी युवक ने उसके साथ अच्छे से बर्ताव किया और कई बार शादी का वादा कर शारीरिक संबंध भी बनाए । लेकिन बीते दिनों जब महिला ने उससे शादी करने की बात कही तो वो भड़क गया और शादी करने से इंकार करते हुए धमकी दी कि अगर अब शादी की बात की तो तेजाब फेंककर चेहरा जला देगा। जिसके बाद उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एडीशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Indore / शादी में फोटोग्राफर को दिल दे बैठी भाभी, पति को दिया तलाक फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो