इंदौर

शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने काटा बवाल, होश में आते ही मांगने लगा माफी, वीडियो वायरल

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह नशे की हालत में जमीन पर सोता नजर आ रहा है।

इंदौरJan 20, 2025 / 06:33 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। पहले नशे की हालत में एक कांस्टेबल का टॉयलेट करते हुए वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद अब नशे में धुत एक और पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी जमीन पर सोता नजर आ रहा है। उसके पास में ही खाली शराब की बोतल और सिगरेट के पैकेट मिले हैं। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी को उठाने की कोशिश की तो उन्हें ही धमकी देने लगा। जब होश में आया तो हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।

पुलिसकर्मी ने पत्थर गोडउन के पास खाली पड़े मैदान में शराब का सेवन किया था। नशा चढ़ने के बाद वर्दी पहने हुए जमीन पर सो गया। इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने काटा बवाल, होश में आते ही मांगने लगा माफी, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.