इंदौर

गर्लफ्रेंड को नौकरी से निकाला तो बॉयफ्रेंड ने बॉस को पीटा..

mp news: फाइनेंस कंपनी के मालिक के साथ हुई मारपीट, लड़की के बॉयफ्रेंड सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज..।

इंदौरJan 19, 2025 / 07:27 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक फाइनेंस कंपनी के मालिक ने दफ्तर में काम करने वाली युवती को नौकरी से निकाला तो युवती के बॉयफ्रेंड ने उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि नौकरी से निकाली गई युवती के बॉयफ्रेंड ने एक बार नहीं बल्कि दो बार फाइनेंस कंपनी के मालिक के साथ मारपीट की है। पहली बार तो उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी लेकिन अब जब दूसरी बार मारपीट की घटना हुई तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

गर्लफ्रेंड को नौकरी से निकाला तो बॉस को पीटा

ये मामला इंदौर के तिलक नगर इलाके का है। जहां एक फाइनेंस कंपनी के मालिक अमित दुबे के साथ मारपीट की गई है। अमित दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने अपने ऑफिस में काम करने वाली एक युवती को नौकरी से निकाला था। युवती को नौकरी से निकाले जाने से उसका बॉयफ्रेंड कपिल सेन काफी नाराज था जिसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है।

यह भी पढ़ें

एमपी में नाबालिग देवर के इश्क में पड़ी भाभी, पति-बच्चों को छोड़ भागी



दफ्तर में आकर दी थी धमकी

पीड़ित अमित दुबे ने पुलिस को ये भी बताया है कि जिस दिन उन्होंने गड़बड़ी करने पर युवती को ऑफिस से निकाला था उसी दिन उसका बॉयफ्रेंड कपिल सेन दफ्तर में आया था और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। लेकिन तब दफ्तर के स्टाफ के कहने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। शनिवार को जब वो अपने दोस्त के साथ कार से जा रहे थे तभी कपिल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोका और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

शादी के मंडप में दूल्हे की मौत, दुल्हन की गोद में तोड़ा दम


Hindi News / Indore / गर्लफ्रेंड को नौकरी से निकाला तो बॉयफ्रेंड ने बॉस को पीटा..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.