scriptएमपी में हुई यूपी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की एंट्री, भाजपा विधायक ने खुले मंच से किया ऐलान | mp news Entry of UP 'Batenge to Katenge' in MP, BJP MLA announced from open stage | Patrika News
इंदौर

एमपी में हुई यूपी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की एंट्री, भाजपा विधायक ने खुले मंच से किया ऐलान

MP News: यूपी की राजनीति में चर्चा बटोरने वाला बटेंगे तो कटेंगे बयान जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी अब एमपी में भी एंट्री हो चुकी है।

इंदौरOct 27, 2024 / 04:13 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: उत्तर प्रदेश की सियासत में तहलका मचाने वाला एक नारा एमपी में जमकर चर्चा बटोर रहा है। यूपी के सीएम आदित्यनाथ का बंटोगे तो कटोगे वाला बयान काफी चर्चाओं में हैं। इंदौर विधायक गोलू शुक्ला ने एक कार्यक्रम में लोगों को एकता बनाए रखने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बंटोगे तो कटोगे और साथ रहोगे तो कोई काट नहीं सकता। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इंदौर शहर में ब्राह्णण समाज द्वारा हंस दास मठ में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जहां भाजपा विधायक गोलू शुक्ला को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने बंटोगे तो कटोगे के नारे को दोहराया।
इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एकजुट करने की आवश्यकता होती है। तभी हम तरक्की और प्रगति कर सकते हैं।

हालांकि, उनका ये अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Indore / एमपी में हुई यूपी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की एंट्री, भाजपा विधायक ने खुले मंच से किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो