scriptMP News: बीच चौराहे पर शराबी मचा रहा था उत्पात, फिर ‘दबंग स्टाइल’ में ट्रैफिक जवान ने सबको चौंकाया, देखें VIDEO | MP News drunkard was creating ruckus at palasia square traffic cop surprised everyone in 'Dabangg style', watch VIDEO | Patrika News
इंदौर

MP News: बीच चौराहे पर शराबी मचा रहा था उत्पात, फिर ‘दबंग स्टाइल’ में ट्रैफिक जवान ने सबको चौंकाया, देखें VIDEO

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस का जवान दबंग स्टाइल में शराबी को उठाकर रोड़ के किनारे कर रहा है।

इंदौरJul 18, 2024 / 01:38 pm

Himanshu Singh

indore news
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी बीच चौराहे पर नशे की हालत में हंगामा कर रहा था। तभी उसे देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे दोनों से उठाकर सड़क के किनारे कर दिया।अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बाहुबली और दबंग बता रहे हैं।
यह मामला शहर के पलासिया चौराहे का है। जहां ट्रैफिक पुलिस के जवान सुमंत सिंह चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। तभी उनके साथ यातायात विभाग का एक वार्डन मौजूद था। इसी दौरान बीच सड़क पर एक शराबी हंगामा करने लगा। जिसके बाद वार्डन से चौराहे हटने को कहा था तो वह बदतमीजी करने लगा। तभी इसे देखने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान सुमंत सिंह युवक के पास पहुंचे और उसे हटने के लिए कहा।

नशे में धुत था युवक


ट्रैफिक जवान की समझाइश के बाद शराबी को बात समझ में नहीं आई तो उसे तुरंत उठाकर साइड में कर दिया गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Indore / MP News: बीच चौराहे पर शराबी मचा रहा था उत्पात, फिर ‘दबंग स्टाइल’ में ट्रैफिक जवान ने सबको चौंकाया, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो