MP Minister – मंत्री के साथ गजब हादसा- कुएं में गिर गए और आधा घंटे तक पड़े रहे…
MP Minister Karan Singh Verma – एमपी के एक मंत्री के साथ गजब हादसा हुआ। वे कुएं में गिर गए और उसमें आधा घंटे तक पड़े रहे। हालांकि बाद में चमत्कार हुआ और उन्हें जिंदा निकाल लिया गया। बचपन में हुए इस हादसे के बारे में मंत्रीजी ने खुद बताया।
एमपी के एक मंत्री के साथ गजब हादसा हुआ। वे कुएं में गिर गए और उसमें आधा घंटे तक पड़े रहे। हालांकि बाद में चमत्कार हुआ और उन्हें जिंदा निकाल लिया गया। बचपन में हुए इस हादसे के बारे में मंत्रीजी ने खुद बताया।
मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा इंदौर आए और यहां खुड़ैल के तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। तहसील कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मंत्री करणसिंह वर्मा ने अपनी जिंदगी के कुछ अनछुए प्रसंगों को भी उजागर किया।
एक तहसीलदार को इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि उसने किसान से बदतमीजी की थी। उन्होंने कहा, 29 तारीख तक नामांकन, बटांकन और सीमांकन के साथ तरमीम हो जाना चाहिए। मोदी (प्रधानमंत्री) ने कहा है कि ना खाऊंगा-ना खाने दूंगा। वैसे ही मैं भी हूं।